---विज्ञापन---

पेमेंट ना मिलने पर बगावत पर उतरे खिलाड़ी, बांग्लादेश प्रीमियर लीग की इस टीम ने ताक पर रखे नियम

Bangladesh Premier League 2025:बांग्लादेश प्रीमियर लीग में दरबार राजशाही टीम में खिलाड़ियों की पेमेंट का मामला अभी तक सुलझा नहीं है। इसी बीच विदेशी खिलाड़ियों ने एक बड़ा कदम उठा लिया।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Jan 27, 2025 09:22
Share :

Bangladesh Premier League 2025: बांग्लादेश प्रीमियर लीग की टीम दरबार राजशाही में खिलाड़ियों की मैच फीस से जुड़ा मामला अभी तक सुलझा नहीं है। इसी बीच बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) फ्रेंचाइजी दरबार राजशाही के विदेशी खिलाड़ियों ने रविवार को ढाका में रंगपुर राइडर्स के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया क्योंकि फ्रेंचाइजी ने उन्हें पूरा वेतन नहीं दिया है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, विदेशी खिलाड़ियों को उनके बकाया भुगतान का केवल एक-चौथाई भुगतान किया गया है। बीसीबी के नियमों के अनुसार, फ्रेंचाइजी को टूर्नामेंट के दौरान कुल बकाया राशि का कम से कम 75% भुगतान करना अनिवार्य है।

---विज्ञापन---

लोकल प्लेयर्स के साथ खेली टीम

रयान बर्ल, मोहम्मद हारिस, मार्क डेयाल, मिगुएल कमिंस, आफताब आलम और लाहिरू समरकून इस सीजन में राजशाही के विदेशी खिलाड़ी हैं। बीसीबी के नियमों के अनुसार हर टीम को कम से कम दो विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलना चाहिए, लेकिन राजशाही ने रविवार को सिर्फ लोकल खिलाड़ियों को ही प्लेइंग XI में जगह दी थी। ये टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार हुआ है।

 

---विज्ञापन---

टॉस के समय टीम के कप्तान तस्कीन अहमद ने कहा था, “हमने कुछ बदलाव किए हैं क्योंकि आज कोई विदेशी खिलाड़ी नहीं है। इसी वजह से सभी लोकल खिलाड़ी खेल रहे हैं।”

बीसीबी ने जारी किया बयान

बीसीबी ने कहा, “दरबार राजशाही टीम ने विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के कारण रंगपुर राइडर्स के खिलाफ आज के मैच के लिए केवल बांग्लादेशी खिलाड़ियों वाली टीम उतारने के लिए बीपीएल तकनीकी समिति को विशेष मंजूरी के लिए आवेदन किया था। तकनीकी समिति ने दरबार राजशाही को इस मैच के लिए केवल बांग्लादेशी खिलाड़ियों वाली टीम उतारने की मंजूरी दे दी है।”

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Jan 27, 2025 09:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें