---विज्ञापन---

खेल

इस खिलाड़ी की हरकत से शर्मसार हुआ बांग्लादेशी क्रिकेट, बोर्ड ने लगाया दो मैच का बैन

Bangladesh Cricket News: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर इफ्तिखारुल अहमद मिठू ने मोहम्मडन टीम के कप्तान तौहीद हृदॉय के व्यवहार को गलत और अस्वीकार्य बताया है।

Author Published By : Ashutosh Singh Updated: Apr 13, 2025 22:00

Bangladesh Cricket News: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर इफ्तिखारुल अहमद मिठू ने मोहम्मडन टीम के कप्तान तौहीद हृदॉय के व्यवहार को गलत और अस्वीकार्य बताया है। दरअसल, हृदॉय ने शनिवार को अबाहानी के खिलाफ डीपीएल मैच में अंपायर के फैसलों पर बार-बार विरोध जताया। इसी वजह से उन्हें लेवल 2 की गलती मानते हुए सज़ा दी गई।

मैच रेफरी ने हृदॉय पर 80,000 टका का जुर्माना लगाया और उनके डिमेरिट पॉइंट्स में 3 और अंक जोड़ दिए। पहले से उनके पास 4 डिमेरिट पॉइंट्स थे, जिससे अब कुल 7 हो गए। इसके चलते उनका एक मैच का निलंबन बढ़कर दो मैच का हो गया।

---विज्ञापन---

इफ्तिखारुल अहमद मिठू ने अपने बयान में कही ये बात

डेली स्टार से बातचीत में इफ्तिखारुल अहमद मिठू ने कहा कि तौहीद हृदॉय का पूरा व्यवहार अस्वीकार्य था, और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि हृदॉय ने ऐसा रवैया कहां से सीखा।

मैच के दौरान अंपायर तनवीर अहमद और शरफुद्दौला इब्ने शाहिद सैकत के साथ तेज बहस और झगड़े के चलते हृदॉय पर चार डिमेरिट पॉइंट्स लगाए गए और एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया।

---विज्ञापन---

डेली स्टार ने अपनी रिपोर्ट में किया बड़ा दावा

बीसीबी अंपायरिंग समिति के एक अधिकारी ने डेली स्टार को बताया,”खिलाड़ी को नोटिस भेजा गया है। अगर वह सजा को मान लेता है, तो कोई आगे की सुनवाई नहीं होगी। लेकिन अगर तौहीद हृदॉय सजा को नहीं मानते, तो सोमवार को फिर से सुनवाई होगी।

मैच के बाद जब हृदॉय ने अंपायरिंग को लेकर मीडिया में खुलकर शिकायत की तो उनके ऊपर 3 और डिमेरिट पॉइंट्स जोड़ दिए गए। अब उनके कुल डिमेरिट पॉइंट्स 7 हो गए हैं।

यह भी सामने आया है कि सजा की पहली सुनवाई के दौरान हृदॉय ने गलत व्यवहार किया था। मैच अधिकारियों ने उन्हें बीसीबी की आचार संहिता की धारा 2.7 और 2.8 का उल्लंघन करते हुए पाया है।

First published on: Apr 13, 2025 10:00 PM

संबंधित खबरें