Ranji Trophy Plate 2025: रणजी ट्रॉफी 2025 प्लेट ग्रुप में बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच मुकाबला पटना के मोईन उल हक स्टेडियम में खेला जा रहा है. बिहार की टीम ने इस मैच पर अपनी पकड़ काफी ज्यादा मजबूत कर ली है. पहले बिहार के गेंदबाजों नें कमाल का प्रदर्शन करके अरुणाचल प्रदेश को महज 105 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. इसके बाद बल्लेबाजों ने अपना दमखम दिखाया. इस बार रणजी ट्रॉफी में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी बिहार की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान वैभव फ्लॉप रहे, लेकिन आयुष लोहारुका ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अरुणाचल के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की.
आयुष लोहारुका ने जड़ा पहला दोहरा शतक
आयुष लोहारुका ने बिहार की तरफ से नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए अपने फर्स्ट क्लास करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा. पहली पारी में बिहार को पहला झटका महज 14 रन के स्कोर पर ही लग गया था, वैभव सूर्यवंशी 14 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद आयुष ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ एक छोर को संभाला बल्कि दोहरा शतक भी जड़ दिया. पहली पारी में आयुष 247 गेंदों पर 226 रन बनाकर आउट हुए, इस दौरान उनके बल्ले से 37 चौके और 1 छक्का निकला.
ये भी पढ़ें:-‘ट्रॉफी चोर’ मोहसिन नकवी की पूर्व ICC अंपायर ने उड़ाई धज्जियां, कहा- कौन है वो…ऐसा कोई रूल नहीं
लंच ब्रेक तक बिहार ने हासिल की 331 रन की बढ़त
पहली पारी में अभी तक बिहार की तरफ से अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली है. मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक तक बिहार ने 5 विकेट खोकर 435 रन बना लिए थे, इस दौरान आयुष ने 226, कप्तान साकिबुल गनी ने 59, बिपिन सौरभ और अर्नव किशोर ने 52-52 रनों की पारी खेली. लंच ब्रेक तक बिहार ने 331 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी.
End Of Over 80 – Bihar 406/3, Lead By 301 Runs, Ayush Loharuka 226(246) Bipin Saurabh 49(73) #BIHvARP #RanjiTrophy #Plate
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 16, 2025
105 रनों पर सिमट गई थी अरुणाचल प्रदेश की टीम
इससे पहले अरुणाचल प्रदेश की टीम पहली पारी में महज 105 रनों पर ही सिमट गई थी. बिहार की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में साकिब हुसैन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए थे, तो वहीं अमोद यादव ने 2 और नवाज खान-सचिन कुमार ने 1-1 विकेट चटकाए थे.
ये भी पढ़ें:-वुमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? मिल गया रास्ता, करना होगा ये जरुरी काम