Australia vs West Indies 5th T20I: ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। जिसको ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से अपने नाम किया था। वहीं अब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। अभी तक सीरीज के चारों मैच कंगारू टीम ने अपने नाम किए हैं। वेस्टइंडीज की टीम सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाई है। वहीं सीरीज के पांचवें मैच में मैदान पर उतरते ही ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जैम्मा ने खास सेंचुरी पूरी की। अभी तक जैम्पा से पहले ये कारनामा तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ही कर पाए थे।
जैम्पा ने पूरे किए 100 टी20 इंटरनेशनल मैच
एडम जैम्पा जैसे ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का आखिरी टी20 मैच खेलने मैदान पर उतरे तो वे एक खास क्लब में शामिल हो गए। जैम्पा अब ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टी20 मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले कंगारू टीम के लिए 100 या उससे अधिक टी20 मैच डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल ने खेले हैं। फिलहाल मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं, जबकि फिंच और वॉर्नर क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
Adam Zampa becomes the fourth player to reach 100 men’s T20Is for Australia 🙌#WIvAUS 📝 https://t.co/0cpJqc49J5 pic.twitter.com/rhqZfhTK5s
— ICC (@ICC) July 28, 2025
---विज्ञापन---
वेस्टइंडीज ने बनाए 170 रन
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 19.4 ओवर में 170 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शिमरोन हेटमायर ने 31 गेंदों पर सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
Adam Zampa joins the 100 T20Is club for Australia 💯 pic.twitter.com/iY9LBQGCTC
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 28, 2025
इसके अलावा शेरफेन रदरफोर्ड ने 17 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के के साथ 35 रनों की पारी खेली थी। जेसन होल्डर ने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए बेन ड्वार्शुइस ने 4 ओवर में 41 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा नाथन एलिस ने 2 और एडम जैम्पा ने 1 विकेट हासिल किया था।
ये भी पढ़ें:- Exclusive: रवींद्र जडेजा और बेन स्टोक्स में कौन सही? हैंडशेक कंट्रोवर्सी पर बोले मोईन अली