Jhye Richardson: ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन लंबे समय के लिए क्रिकेट एक्शन से दूर हो गए हैं। रिचर्डसन को इस सप्ताह कंधे की सर्जरी कराने की तैयारी के कारण लंबे समय तक मैदान से दूर रहेंगे।
घरेलू मैच के दौरान लगी थी चोट
पिछले नवंबर में शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान एक अजीब घटना में उनके कंधे में चोट लग गई थी। यह चोट रिचर्डसन को उस समय लगी थी, जब वो विकेट लेने का जश्न मना रहे थे। इस चोट के कारण वो बिग बैश लीग (बीबीएल) के मौजूदा सत्र से बाहर हो गए हैं। बिग बैश लीग (बीबीएल) में वो पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलते हैं।
Jhye Richardson will miss the rest of the 24-25 season after electing to have surgery this week to stabilise his right shoulder.
---विज्ञापन---Richardson made the decision following extensive consultation with Cricket Australia and medical specialists.
All the best with your recovery, Richo. pic.twitter.com/EQB5fdtx1j
— Perth Scorchers (@ScorchersBBL) January 12, 2025
चोटों से प्रभावित रहा है करियर
रिचर्डसन का करियर लगातार चोटों से प्रभावित रहा है। उन्हें अपने करियर की शुरुआत में कई बार हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझना पड़ा था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2017 में डेब्यू किया था, लेकिन चोटों की वजह से वो अभी तक सभी फॉर्मेट में सिर्फ 36 मैच ही खेल पाए हैं।
रिचर्डसन ने जारी किया बयान
प्रेस रिलीज जारी करके रिचर्डसन ने सर्जरी कराने के अपने फैसले के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “मैं अपनी चोट को लेकर अपनी मेडिकल टीम के साथ कई बार बात की है। भविष्य में चोट लगने के खतरे को कम करने के लिए मैंने कंधे की सर्जरी कराने का फैसला किया है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने जानता हूं कि कंधे की चोट की वजह से मैं लिमिटेड क्रिकेट ही खेल पाया हूं। मेरे लिए मेरे साथियों का समर्थन बहुत ज्यादा जरूरी है। हालांकि यह कठिन निर्णय है क्योंकि इसके साथ ही स्कॉर्चर्स के साथ मेरा ये सीजन खत्म हो जाएगा, लेकिन मैदान पर वापसी करने के लिए ये जरूरी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वो एशेज सीरीज के दौरान वापसी कर सकते हैं।