Auqib Nabi Took 5 Wicket Haul: भारत में इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2025-26 खेली जा रही है. 8 नवबंर से चौथे राउंड का मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और जम्मू कश्मीर की टीम आमने सामने हैं. जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी ने कमाल कर दिया. उन्होंने दिल्ली के 4 बल्लेबाजों को शून्य पर आउट कर टीम की कमर तोड़ दी. वहीं, आकिब नबी 4 मैच में तीसरी बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं.
आकिब नबी का कमाल
आकिब ने दिल्ली के खिलाफ पहले दिन 5 विकेट अपने नाम किए. खास बात ये रही कि इस दौरान स्टार खिलाड़ी ने 4 बल्लेबाजों को बिना खाता खोले पवेलियन लौटाया. उन्होंने सलामी बल्लेबाज अर्पित राणा, मनन भारद्वाज, सिमरजीत सिंह और मनी ग्रेवाल को बिना खाता खोले पवेलियन लौटाया. आकिब ने पहली पारी में 16 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 5 मेडन ओवर फेंके और 35 रन खर्च किए.
211 रनों पर सिमटी दिल्ली की पहली पारी
दिल्ली की टीम आकिब नबी की गेंदबाजी के आगे बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. सलामी बल्लेबाज सनत सांगवान 32 गेंदों में 12 और अर्पित राणा 0 रन पर आउट हुए. इसके बाद यश धुल भी 1 रन बनाकर आउट हुए. वहीं दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने 82 गेंदों में 64 रन बनाए. उनके अलावा आयुष दोसेजा ने 143 गेंदों में 65 और सुमित माथुर ने 115 गेंदों में 55 रन बनाए. इस तरह दिल्ली की टीम पहले दिना 69 ओवर में 211 रनों पर सिमट गई. वहीं कश्मीर की ओर से आकिब नबी के अलावा आबिद मुश्ताक ने 2 और वंशज शर्मा ने भी 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा मुकाबला! पाक इस बड़े टूर्नामेंट से हो गया बाहर, टीम इंडिया ने किया क्वालीफाई
6 मैच 4 बार पांच विकेट हॉल
इससे पहले आकिब नबी ने राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं, जबकि राजस्थान से पहले मुंबई के खिलाफ भी आकिब 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. वहीं मुंबई से पहले आकिब ने ईस्ट जोन के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिया था. इस तरह उन्होंने अपने आखिरी 6 मैच में 4 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ना बारिश ना खराब रोशनी फिर भी अचानक बीच में रुका मैच, प्लेयर्स लौटे ड्रेसिंग रूम










