---विज्ञापन---

खेल

Asia Cup ट्रॉफी विवाद पर क्या हुआ अंतिम फैसला? मोहसिन नकवी से मुलाकात के बाद BCCI की पहली प्रतिक्रिया आई सामने

Asia Cup 2025 Trophy: टीम इंडिया को एशिया कप की ट्रॉफी कब तक मिलेगी, इसपर सबकी नजरें टिकी हैं. इसी बीच दुबई में हो रही आईसीसी मीटिंग के बाद बीसीसीआई सचिव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही इसका समाधान निकल जाएगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Nov 8, 2025 18:54
Asia Cup 2025 Trophy, Mohsin Naqvi
Asia Cup 2025 Trophy, Mohsin Naqvi

Asia Cup 2025 Trophy Controversy: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने 28 सितंबर को दुबई में हुए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया था. लेकिन भारतीय टीम को अभी तक ट्रॉफी नहीं मिली है. ऐसे में भारतीय फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर टीम इंडिया को एशिया कप की ट्रॉफी कब मिलेगी. इसी बीच एशिया कप ट्रॉफी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

दरअसल, दुबई में चल रही आईसीसी बोर्ड मीटिंग के दौरान BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चीफ मोहसिन नकवी से अलग से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद ऐसा लग रहा है कि ट्रॉफी विवाद पर जल्द ही कोई हल निकल सकता है. नकवी से मिलने के बाद देवजीत सैकिया का बयान भी सामने आया है.

---विज्ञापन---

एशिया कप ट्रॉफी को लेकर BCCI सचिव ने दिया बड़ा बयान

बीसीसीआई सचीव देवजीत सैकिया आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए दुबई गए हुए थे. सैकिया ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि, ‘‘मैं आईसीसी की औपचारिक और अनौपचारिक दोनों बैठकों का हिस्सा था. पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी मौजूद थे. हालांकि, ट्रॉफी विवाद एजेंडे का हिस्सा नहीं था. लेकिन आईसीसी ने अपने एक सीनियर पदाधिकारी और एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी की मौजूदगी में मेरी और पीसीबी प्रमुख के बीच अलग से बैठक कराई. बातचीत सकारात्मक रही और अब उम्मीद है कि जल्द ही इसका समाधान निकल जाएगा.”

ये भी पढ़ें- क्विंटन डी कॉक ने चकनाचूर किया विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, एबी डिविलियर्स और केन विलियमसन भी छूटे पीछे

ACC हेडक्वार्टर में रखी हुई है ट्रॉफी

एशिया कप की ट्रॉफी फिलहाल दुबई स्थित एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) हेडक्वार्टर में रखी हुई है. एसीसी चीफ मोहसिन नकवी ने साफ निर्देश दिए हैं कि उनकी अनुमति के बिना ट्रॉफी को वहां से नहीं ले जाया जा सकता. वहीं, बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि दोनों बोर्ड इस मसले को शांतिपूर्वक सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं और अब गतिरोध लगभग खत्म हो चुका है. उम्मीद है, जल्द ही ट्रॉफी टीम इंडिया के पास होगी.

---विज्ञापन---

बता दें, एशिया कप 2025 का फाइनल दुबई में खेला गया था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था. लेकिन मैच के बाद टीम इंडिया ने पीसीबी और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद टीम बिना ट्रॉफी लिए ही भारत लौट आई और तब से ये विवाद चल रहा है. लेकिन अब लगता है कि टीम इंडिया को जल्द ही एशिया कप की ट्रॉफी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में भी छाए अभिषेक शर्मा, पहली T20I सीरीज में ही जीता बड़ा अवॉर्ड

First published on: Nov 08, 2025 06:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.