Asia Cup 2025 PAK vs UAE: एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला पाकिस्तान और यूएई के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए भी क्वालीफाई किया, तो वहीं यूएई अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। दूसरी तरफ इस मैच में एक हादसा देखने को मिला, हालांकि हादसा ज्यादा गंभीर नहीं था। मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अंपायर के सिर में गेंद मार दी थी, हालांकि खिलाड़ी ने गेंद को जानबूझकर नहीं मारा था।
अंपायर के सिर में लगी गेंद
पाकिस्तान की तरफ से जब पारी का छठा ओवर सैम अयूब करने आए थे तो उनकी एक गेंद पर यूएी के बल्लेबाज ध्रुव पराशर ने मिडविकेट की तरफ एक शॉट खेला, जिसपर कोई रन नहीं लिया गया था। इस दौरान पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस ने जब गेंद को सैम अयूब की तरफ फेंका तो बॉल सीधे अंपायर के सिर में जा लगी। जिसके बाद सभी खिलाड़ी अंपायर के पास आए और उनको देखने लगी कि कहीं ज्यादा चोट तो नहीं लगी। जब मोहम्मद हैरिस ने सैम अयूब की तरफ गेंद फेंकी तो अंपायर का ध्यान भी गेंद की तरफ नहीं था।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: ‘हम किसी भी चुनौती….’ भारत-पाक मैच से पहले कप्तान सलमान आगा का बड़ा बयान
गेंद लगने के बाद फिजियो मैदान पर आए और उन्होंने अंपायर की जांच की, हालांकि दर्द ज्यादा होने के चलते वे अंपायरिंग नहीं कर पाए। जिसके बाद उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
A Pakistani fielder hit the umpire on the head with the ball and Wasim Akram said “What a throw bull’s eye.”
— ADITYA 🇮🇹 (@Wxtreme10) September 17, 2025
This is the mentality of every Pakistani. Disgusting.pic.twitter.com/Ud3Knt4oii
पाकिस्तान ने जीता मैच
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए थे। जिसमें फखर जमां ने सबसे ज्यादा 50 रन जोड़े थे। इसके बाद यूएई की टीम 17.4 ओर में 105 रनों पर सिमट गई थी। पाकिस्तान ने इस मैच को 41 रनों से जीत लिया। अब सुपर-4 में पाकिस्तान का सामना 21 सिंतबर को टीम इंडिया के साथ होगा। टीम इंडिया एशिया कप 2025 में पहले भी पाकिस्तान को हरा चुकी है।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: सुपर-4 में 2 टीमें आई, 3 की हो गई विदाई, अब इन टीमों में छिड़ी ‘जंग’