---विज्ञापन---

खेल

IND vs SL: सुपर ओवर में मिली हार पर सनथ जयसूर्या का बड़ा बयान, शनाका के नॉटआउट पर कही ये बात

Asia Cup 2025 IND vs SL: एशिया कप 2025 में सुपर-4 का आखिरी मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. जिसमें इस सीजन का पहला सुपर ओवर देखने को मिला और सुपर ओवर में टीम इंडिया ने जीत हासिल की. वहीं सुपर ओवर में मिली हार के बाद श्रीलंका टीम के कोच सनथ जयसूर्या का बड़ा बयान सामने आया.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 27, 2025 13:51
IND vs SL sanath jayasuriya
IND vs SL sanath jayasuriya

Asia Cup 2025 IND vs SL: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने सुपर-4 का अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका के साथ खेला था. इस मैच में दोनों टीमों के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई थी. जिसके चलते इस सीजन पहली बार किसी टीम का स्कोर 200 रन के पार गया था. हालांकि मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला और टीम इंडिया ने सुपर ओवर में जीत हासिल की. इस मैच में मिली हार के बाद श्रीलंका टीम के हेड कोच सनथ जयसूर्या का बड़ा बयान सामने आया. जहां वे आईसीसी के एक नियम से भी थोड़े नाखुश दिखे, इसके अलावा जयसूर्या ने बताया कि आखिर क्यों सुपर ओवर में पाथुम निसांका बल्लेबाजी करने नहीं आए थे?

सुपर ओवर में मिली हार पर क्या बोले जयसूर्या?

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीलंकाई होड कोच सनथ जयसूर्या ने कहा किसी भी टीम का कप्तान या कोच सुपर ओवर तक खेल को नहीं ले जाना चाहेगा, अगर मैं होता तो मैच को समय से पहले खत्म करने पर जोर देता. 203 रन का टारगेट चेज करना कभी आसान नहीं होता, लेकिन हमने लगभग इसको हासिल कर लिया था. जो हमारी टीम की मजबूती और क्षमता का परिचय देता है. दुर्भाग्य से दासुन शनाका तीसरा रन लेने से चूक गए थे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: भारत-पाक मैचों के 5 बड़े विवाद, कभी नहीं भुला पाएंगे क्रिकेट फैंस, ICC को सुनानी पड़ी सजा

सुपर ओवर में पाथुम निसांका बल्लेबाजी करने नहीं आए थे, जबकि इस मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था. इसको लेकर जयसूर्या ने बताया कि हम निसांका को लेकर थोड़े चिंतित थे, क्योंकि पिछले 2 मैचों में उनको हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी. उससे पहले उन्होंने हमे टारगेट तक पहुंचाने के लिए शानदार पारी खेली थी, लेकिन दुर्भाग्य से वे आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए थे, लेकिन पूरे मैच में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और शतक लगाया.

---विज्ञापन---

आईसीसी के नियम से नाखुश जयसूर्या

दरअसल सुपर ओवर के दौरान थोड़ा विवाद देखने को मिला था जब अंपायर ने पहले दासुन शनाका को आउट दे दिया था, उसके बाद शनाका ने रिव्यू लिया और गेंद डेड बॉल हो गई जिसके चलते उनको नॉटआउट दिया गया. दरअसल सुपर ओवर की चौथी गेंद पर शनाका रन लेने दौड़े लेकिन विकेट के पीछे से संजू ने डायरेक्ट थ्रो मारा और टीम इंडिया ने कॉट बिहाइंड की अपील की, जिसपर अंपायर ने उंगली भी उठा दी थी.

इसको लेकर जयसूर्या ने कहा नियमों के मुताबिक पहला फैसला ही सही और मान्य होना चाहिए. शनाका आउट दिया गया लेकिन गेंद डेड हो गई. इसके रिव्यू ने फैसले को पलटा और वहीं फैसला माना गया, इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए नियमों में कुछ सुधार होने चाहिए.

ये भी पढ़ें:-IND vs SL: कुलदीप यादव ने रच दिया इतिहास, फाइनल से पहले ऐसी गेंदबाजी देख बढ़ गई पाकिस्तान की टेंशन

First published on: Sep 27, 2025 01:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.