PCB Complaint Against Arshdeep Singh: एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में टीम इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है. फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसको लेकर दोनों टीमें तैयार है. वहीं फाइनल से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की भी आईसीसी से शिकायत कर दी है. अब देखने वाली बात होगी कि आईसीसी अर्शदीप को लेकर क्या फैसला सुनाती है?
PCB ने क्यों की अर्शदीप सिंह की शिकायत?
पिछली बार भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 में मुकाबला खेला गया था. इस मैच में काफी बवाल देखने को मिला था. पहले दो पाकिस्तान के हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी टीम इंडिया के शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा से भिड़ते हुए दिखाई दिए थे. उसके बाद हारिस रऊफ ने दर्शकों की तरफ भड़काऊ इशारा किया था, जिसपर बीसीसीआई ने आपत्ति जताई थी और आईसीसी से हारिस की शिकायत भी की थी, जिनपर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना भी लगा था. वहीं इस मैच के दौरान अर्शदीप सिंह का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. जिसपर पीसीबी ने आपत्ति जताते हुए आईसीसी से अर्शदीप सिंह की शिकायत कर डाली.
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK Final: हार्दिक पांड्या हुए बाहर, तो कौन करेगा स्टार ऑलराउंडर को रिप्लेस? टीम की बढ़ी टेंशन
शिकायत में पीसीबी ने क्या कहा?
आईसीसी को शिकायत करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने लिखा अर्शदीप सिंह ने आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन किया है, उन्होंने मैच के दौरान अश्लील इशारे किए थे, जो खेल भावना धूमिल होती है. इसको लेकर आईसीसी ने अर्शदीप पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
🚨 PCB has filed a complaint against Arshdeep Singh for making inappropriate gestures to the crowd in the 21 Sep match. (Sohail Imran) pic.twitter.com/R3Lm2arWli
— junaiz (@dhillow_) September 28, 2025
सूर्यकुमार यादव लग चुका है फाइन
इससे पहले पीसीबी ने टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव की भी आईसीसी से शिकायत की थी. जिसके बाद आईसीसी ने सूर्या पर कार्रवाई करते हुए मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया था. हालांकि बीसीसीआई ने आईसीसी के इस फैसले को चुनौती दी थी. दरअसल पहले मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि हम इस जीत को पहलगाम आतंकी हमलें के पीड़ितों को समर्पित करते हैं, सूर्या की ये देशभक्ति पाकिस्तान को रास नहीं आई थी.
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ संजू सैमसन रचेंगे इतिहास! धोनी-पंत को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका