---विज्ञापन---

खेल

शुभमन गिल को उपकप्तान बनाए जाने पर दिग्गज का बड़ा बयान, अक्षर को लेकर कही ये बात

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड सामने आ चुका है। अक्षर पटेल को हटाकर शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। जिस पर मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान सामने आया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 20, 2025 08:02
axar patel-shubman gill
axar patel-shubman gill

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर को होगा। जिसके लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्य टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया है। सूर्यकुमार यादव एकबार फिर से टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। इससे पहले गिल के नाम पर खूब चर्चा हो रही थी कि क्या उनको टी20 टीम में जगह मिलेगी या नहीं, लेकिन सेलेक्टर्स ने गिल पर भरोसा जताया है। इससे पहले टी20 टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल थे। वही अब गिल को उपकप्तान बनाए जाने के बाद पूर्व दिग्गज मोहम्मद कैफ ने अक्षर पटेल का सपोर्ट किया है।

अक्षर पटेल के सपोर्ट में कैफ

शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था। इस दौरे पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जो 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी। इस सीरीज में गिल ने बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया था और वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। अब एक बार फिर से सेलेक्टर्स ने शुभमन गिल पर भरोसा जताया है।

---विज्ञापन---

वहीं गिल के उपकप्तान बनने के बाद मोहम्मद कैफ ने अक्षर पटेल को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके लिखा कि मुझे उम्मीद है कि “अक्षर पटेल को उपकप्तानी से हटाए जाने की जानकारी पहले ही दे दी गई होगी और उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी नहीं मिली होगी। अक्षर ने कोई गलती नहीं की, इसलिए उन्हें स्पष्टीकरण मिलना चाहिए। “

इस साल की शुरुआत में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। इस सीरीज में अक्षर पटेल टीम इंडिया के उपकप्तान थे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अक्षर पटेल ने कमाल का प्रदर्शन किया था। सेमीफाइनल में अक्षर ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। वहीं टीम मैनेजमेंट अब शुभमन गिल को तीनों फॉर्मेट में कप्तान के रूप में देख रही है।

ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: अय्यर-जायसवाल के साथ हुई ‘नाइंसाफी’, टीम इंडिया में बाहर किए जाने पर दिग्गज का टूटा दिल

First published on: Aug 20, 2025 07:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.