Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 के 10वें मैच में पाकिस्तान ने यूएई को हराकर सुपर-4 के लिए क्वालीफाई किया। इसके साथ यूएई का एशिया कप 2025 में सफर खत्म हो गया। एशिया कप 2025 में अब एकबार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच राउंड मैचों में मुकाबला खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी।
इस दिन होगा भारत-पाक मुकाबला
एशिया कप 2025 में फैंस को दूसरी बार भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। सुपर-4 में अब इन दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। ये मुकाबला 21 सिंतबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम में ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पहले हराया था। टीम इंडिया पहले ही अपने दोनों मैच जीतकर सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। टीम इंडिया अपना तीसरा मैच 19 सितंबर को ओमान के साथ अबू धाबी में खेलेगी।
🚨 INDIA vs PAKISTAN IN SUPER 4 ON SEPTEMBER 21st, SUNDAY 🚨 pic.twitter.com/J9tzrFDcXE
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 17, 2025
ये भी पढ़ें:-
पाकिस्तान ने यूएई को हराकर किया क्वालीफाई
पाकिस्तान के लिए यूएई के खिलाफ मैच करो या मरो का था। अगर इस मैच में पाक टीम हार जाती तो उसको सुपर-4 की रेस से बाहर होना पड़ता, लेकिन ऐसा हो न सका। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 146 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए फखर जमां ने 50 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा शाहीन अफरीदी ने नाबाद 29 रन बनाए थे। वहीं यूएई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जुनैद सिद्दीकी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए थे।
इसके बाद 147 रनों के जवाब में यूएई की पूरी टीम 17.4 ओवर में 105 रनों पर सिमट गई थी और पाकिस्तान ने मुकाबले को 41 रनों से अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ और अबरार अहमद ने 2-2-2 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:-यूएई के बाद अब जापान में बेइज्जत हुआ पाकिस्तान, फर्जी फुटबॉल टीम का भंडाफोड़, सरेआम पकड़ी गई चोरी