Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 में सुपर-4 का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस एशिया कप 2025 में ये भारत और पाकिस्तान की दूसरी भिड़ंत थी और दूसरी बार फिर से पाकिस्तान को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान आगा का बयान सामने आया जिसमें वे टीम इंडिया की पावरप्ले में हुई ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए दिखाई दिए।
हार के बाद क्या बोले सलमान आगा?
टीम इंडिया के हाथोंल मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान आगा ने कहा “हमें अभी भी एक परफेक्ट खेल खेलना बाकी है, लेकिन हम उस ओर बढ़ रहे हैं। एक शानदार खेल, लेकिन पावरप्ले में उन्होंने हमसे मैच छीन लिया। 10 ओवर के बाद हम जिस स्थिति में थे, उसे देखते हुए, हम 10-15 रन और बना सकते थे। 170-180 एक अच्छा स्कोर है, लेकिन पावरप्ले में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की, यही अंतर था।”
Salman Ali Agha said, "We batted really well. In the bowling PP, they took the game away from us." pic.twitter.com/mPwZvxfD1v
— Sheri. (@CallMeSheri1_) September 21, 2025
आगे उन्होंने कहा “अगर आप देखते हैं कि गेंदबाज रन लुटा रहे हैं, तो आपको बदलाव करने की जरूरत है, टी20 में ऐसा ही होता है। कई सकारात्मक पहलू हैं जिस तरह से फखर ने बल्लेबाजी की, फरहान ने बल्लेबाजी की और हैरी ने गेंदबाजी की। श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच का बेसब्री से इंतजार है।”
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: अभिषेक शर्मा ने 13 साल के बाद किया ये बड़ा कारनामा, पहले विराट कोहली ने दिया था पाकिस्तान को गहरा ‘जख्म’
एशिया कप 2025 में दूसरी बार पाक को भारत के हाथों मिली हार
पाकिस्तान को एशिया कप 2025 में दूसरी बार टीम इंडिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले टीम इंडिया ने लीग मैच में पाक को 7 विकेट से धूल चटाई थी, वहीं अब सुपर-4 मैच में 6 विकेट से हराया है। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे और टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य रखा था। वहीं भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 18.5 ओवर में हासिल कर लिया था। टीम इंडिया की तरफ से मैच में अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली थी। जिसमें उनके बल्ले से 6 चौके और 5 छक्के निकले थे।
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दिया दोहरा ‘जख्म’, जीत के बाद फिर नहीं किया हैंडशेक