Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 में सुपर-4 का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। वहीं जीत के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दोहरा जख्म देने का काम किया। टीम इंडिया ने एक बार फिर से पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मैच के बाद कोई हैंडशेक नहीं किया।
टीम इंडिया फिर दिखाया पाक को आईना
इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया। आखिर में मैच जिताने के बाद हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा एक बार फिर से पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बिना हाथ मिलाए पवेलियन लौट गए थे। इससे पहले मैच में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था।
जब कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया को मैच जिताने के बाद बिना हाथ मिलाए पवेलियन की तरफ चल दिये थे और पाकिस्तानी खिलाड़ी देखते रह गए थे। आज एकबार फिर से सूर्यकुमार यादव ने मैच से पहले टॉस के दौरान भी पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था।
Again no handshake with terrorist nation. #INDvPAK pic.twitter.com/i7MvBqMAei
---विज्ञापन---— Indian Cricket (@IPL2025Auction) September 21, 2025
ये भी पढ़ें:-शुभमन गिल से लड़ने पहुंचे शाहीन अफरीदी, फिर भारतीय बल्लेबाज ने ऐसे दिखाई औकात
भारत ने फिर चटाई पाकिस्तान को धूल
टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में दूसरी बार पाकिस्तान को धूल चटाई है। इससे पहले लीग मैच में 14 सितंबर को सूर्यकुमार की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी थी, वहीं अब सुपर-4 मैच में भारत ने पाक को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है।
इस मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया के सामने मैच जीतने के लिए 172 रनों का लक्ष्य रखा था। टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। टीम इंडिया की तरफ से इस मैच में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 74 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा शुभमन गिल ने 47 रन बनाए थे। वहीं तिलक वर्मा 30 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ T20I में रचा इतिहास, युवराज सिंह को छोड़ा पीछे