Ashwani Kumar Hardik Pandya: 23 साल के अश्विनी कुमार वानखेड़े के मैदान पर डिफेंडिंग चैंपियन के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। अश्विनी के आगे कोलकाता नाइट राइडर्स का विस्फोटक बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। आईपीएल करियर की पहली गेंद पर रहाणे को पवेलियन की राह दिखाने के साथ-साथ अश्विनी ने रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और मनीष पांडे जैसे बड़े विकेट अपनी झोली में डाले। एक ही मैच में घातक स्पेल के बाद अश्विनी की हर तरफ चर्चा शुरू हो गई है। इंडियन प्रीमियर लीग के मंच से एक और खिलाड़ी की रातोंरात किस्मत चमक उठी है। हालांकि, अश्विनी ने खुलासा किया है कि कप्तान हार्दिक पांड्या द्वारा बोले गए जादुई शब्दों ने उनमें जान फूंकने का काम किया।
हार्दिक के जादुई शब्दों ने फूंकी अश्विनी में जान
आईपीएल की वेबसाइट के साथ बातचीत करते हुए अश्विनी कुमार ने कप्तान हार्दिक पांड्या संग हुई बातचीत का खुलासा किया। उन्होंने कहा, “यह काफी अच्छी फीलिंग है। मैंने नहीं सोचा था कि मैं इतना अच्छा प्रदर्शन करूंगा। हार्दिक भाई ने मुझसे कहा कि आप पंजाब से हैं और पंजाबी निडर होते हैं। ऐसे में विपक्षी टीम को डराओ और अपने खेल को एन्जॉय करो।” अश्विनी भारत की ओर से आईपीएल में डेब्यू करते हुए बेस्ट बॉलिंग स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज बने। 3 ओवर के स्पेल में 23 साल के तेज गेंदबाज ने 24 रन देकर चार विकेट चटकाए। अश्विनी पूरे मैच में बेहतरीन लाइन एंड लेंथ के साथ बॉलिंग करते हुए दिखाई दिए।
Ashwani Kumar said, “Hardik Pandya told me you’re from Punjab, and Punjabi are not scared, they scare others. It gave me confidence”. pic.twitter.com/lESN7RyQ2v
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 1, 2025
---विज्ञापन---
Hardik Pandya’s sharp captaincy truly amplified Ashwani Kumar’s impact. Strategically placing the fielders and utilizing Ashwani at the right moments shows Pandya’s tactical brilliance.#MIvKKR pic.twitter.com/upM2TUMlRV
— Jyotsna Singh (@Jyotsna7565) March 31, 2025
अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद मुंबई इंडियंस की जर्सी में पहली बार उतरे गेंदबाज ने एक ही ओवर में रिंकू सिंह और मनीष पांडे की पारी का भी अंत किया। वहीं, विस्फोटक बैटर आंद्रे रसेल को अश्विनी ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन भेजा। अश्विनी डेब्यू मैच में पहली ही बॉल पर विकेट लेने वाले मुंबई इंडियंस की ओर से महज दूसरे गेंदबाज बने। इसके साथ ही वह डेब्यू मुकाबले में वह चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय बॉलर भी बने। अश्विनी ने डेब्यू मैच में आईपीएल इतिहास का चौथा बेस्ट बॉलिंग स्पेल भी डाला।
मुंबई ने दर्ज की धमाकेदार जीत
वानखेड़े के मैदान पर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 की पहली जीत का स्वाद चखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की पूरी टीम सिर्फ 116 रन बनाकर ढेर हो गई। इस लक्ष्य को मुंबई ने सिर्फ 12.5 ओवर में 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। टीम की तरफ से रयान रिकेल्टन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर 62 रन की धांसू पारी खेली।