Ashleigh Gardner Married: आईपीएल 2025 से पहले भारत में महिला प्रीमियर लीग खेली गई थी। जिसमें गुजरात जायंट्स टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी एश्ले गार्डनर ने की थी। वहीं अब एश्ले गार्डनर अपनी गर्लफ्रेंड मोनिका के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं। पिछले साल इन दोनों ने एक-दूसरे से सगाई की थी। एश्ले गार्डनर की शादी में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कई खिलाड़ी शामिल हुईं।
सोशल मीडिया पर सामने आईं तस्वीरें
अपनी शानदार ऑफ स्पिन गेंदबाजी और जबरदस्त फील्डिंग के लिए जानी जाने वाली एश्ले गार्डनर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मोनिका राइट के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है। अपनी शादी की तस्वीरों को एश्ले ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनकी शादी में कुछ खास दोस्त और महिला क्रिकटर्स एलिस पेरी, फिबी लिचफील्ड और एलिस विलानी शामिल हुईं।
Ashleigh Gardner has tied the knot with her partner Monica ❤️🫶
Many congratulations to the newly wed 👏🎉 #CricketTwitter pic.twitter.com/DcT8bql4Mp
---विज्ञापन---— Female Cricket (@imfemalecricket) April 6, 2025
WPL 2025 में दिखाई दीं थीं एश्ले गार्डनर
महिला प्रीमियर लीग 2025 में एश्ले गार्डनर को गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए देखा गया था। उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था और टीम पहली बार एलिमिनेटर तक पहुंची थी। इस दौरान उनकी शानदार कप्तानी देखने को मिली थी, लेकिन टीम एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों हार गई थी। इससे पहले दोनों सीजन गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही थी।
Australian cricket superstar Ashleigh Gardner recently embraced one of the most memorable and cherished milestones of her personal life, as she married her long-time partner Monica Wright in a beautiful and intimate ceremony.
📷 Instagram#AshleighGardner #wedding pic.twitter.com/2jgYI5uOSO
— Sushma (@sush_3006) April 6, 2025
एश्ले गार्डनर का क्रिकेट करियर
साल 2017 में एश्ले ने ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के लिए अपना डेब्यू किया था। अभी तक एश्ले ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 टेस्ट, 77 वनडे और 96 टी20 मैच खेल हैं। 7 टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 557 रन और गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा वनडे में 1279 रन और 101 विकेट हासिल किए हैं। वहीं टी20 में बल्लेबाजी करते हुए 1411 रन और गेंदबाजी करते हुए 78 विकेट हासिल किए हैं।
ये भी पढ़ें:- GT vs SRH: महज 1 रन ने छीन ली खुशी, 8 साल में पहली बार इस मुकाम पर पहुंचा था ये खिलाड़ी