Asia Cup 2025 ind vs oman: एशिया कप 2025 का 12वां मैच भारत और ओमान के बीच अबू धाबी में खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने 21 रनों से अपने नाम किया. एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की ये लगातार तीसरी जीत है. अब टीम इंडिया का सुपर-4 में पाकिस्तान के साथ मुकाबला होगा. वहीं ओमान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों को ज्यादा विकेट तो नहीं मिल पाए लेकिन, अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट हासिल करके टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया.
अर्शदीप सिंह ने पूरे किए 100 विकेट
इस मैच में गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. ये 1 विकेट हासिल करने के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट भी पूरे किए. अब अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: ये कैसी पाकिस्तान की टीम है? गेंदबाज ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के तो सलामी बल्लेबाज ने चटकाए विकेट
ये एशिया कप 2025 का अर्शदीप सिंह का पहला मैच था, इससे पहले खेले गए दोनों मैचों की प्लेइंग इलेवन में उनको मौका नहीं मिला था. इस मैच में अर्शदीप सिंह को जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया था। एशिया कप से पहले अर्शदीप सिंह 99 विकेट पर अटके हुए थे.
🚨 Milestone Alert 🚨
— BCCI (@BCCI) September 19, 2025
𝗔 𝘀𝗽𝗲𝗰𝗶𝗮𝗹 💯! 👏 👏
Arshdeep Singh becomes the First Indian (in Men's Cricket) to pick 1⃣0⃣0⃣ T20I wickets! 🔝
Updates ▶️ https://t.co/XAsd5MHdx4#TeamIndia | #INDvOMA | #AsiaCup2025 | @arshdeepsinghh pic.twitter.com/KD1lGnzaPB
सबसे तेज चटकाए 100 विकेट
इस मैच में अपने आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह को विनायक शुक्ला के रूप में पहली सफलता मिली. जिसके चलते उन्होंने 100 विकेट पूरे किए. अर्शदीप सिंह अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने महज 64 मैचों में ये कारनामा करके दिखाया.
167 रन ही बना सकी ओमान की टीम
इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 188 रन बनाए थे। जिसके बाद ओमान की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई थी।
ये भी पढ़ें:-IND vs OMAN: नंबर-10 तक भी बल्लेबाजी करने नहीं आए सूर्यकुमार यादव, 200 रन बनाने से चूक गई टीम इंडिया