---विज्ञापन---

खेल

छा गए अर्जुन तेंदुलकर, पहली ही गेंद पर विकेट, फिर ऐसे खोला ‘पंजा’

लंबे समय के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया। एक लोकल टूर्नामेंट में मैच की पहली ही गेंड पर अर्जुन ने विकेट चटकाया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 12, 2025 13:23
Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

Arjun Tendulkar: टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में सानिया चंडोक से सगाई की थी। सगाई के बाद अर्जुन अब पहली बार मैदान पर क्रिकेट खेलने उतरे और गेंदबाजी में उन्होंने कहर भी बरपाया। अर्जुन तेंदुलकर ने एक लोकल टूर्नामेंट में तहलका मचा दिया। इस दौरान अर्जुन ने 5 विकेट चटकाए।

लोकल टूर्नामेंट में अर्जुन तेंदुलकर का तहलका

कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन ने डॉ. के. थिम्मप्पैया मेमोरियल टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस टूर्नामेंट में अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा की तरफ से कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। अर्जुन ने महाराष्ट्र जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया। मैच की पहली ही गेंद पर अर्जुन ने विकेट चटकाया था। उन्होंने पहली गेंद पर महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज अनिरुद्ध साबले को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद अर्जुन ने दूसरे सलामी बल्लेबाज महेश को आउट करके महाराष्ट्र टीम को बैकफुट पर धकेलने का काम किया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: क्या इस वजह से खाली दिख रहे स्टेडियम? पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा

अर्जुन ने चटकाए 5 विकेट

महाराष्ट्र के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया। सलामी जोड़ी के अलावा अर्जुन ने दिग्विजय पाटिल , मेहुल पटेल और नदीम शेख को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया था। जिसके चलते महाराष्ट्र की पहली पारी 136 रनों पर सिमट गई थी। बता दें, अर्जुन तेंदुलकर की लगभग 7 महीने के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी हुई है।

---विज्ञापन---

बल्लेबाजी में भी किया शानदार प्रदर्शन

गेंदबाजी के अलावा इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया। अर्जुन ने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 44 गेंदों का सामना करते हुए 36 रनों की पारी खेली थी। वहीं पहली पारी में गोवा की टीम ने 333 रन बनाए थे। अभिनव तेजराणा ने सबसे ज्यादा 77 रनों की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें:-हिंसक प्रदर्शन से नेपाल को बड़ा झका, छीने गए वर्ल्ड कप के मैच, काठमांडू को मिली थी बड़ी जिम्मेदारी

First published on: Sep 12, 2025 11:53 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.