Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 में सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का रौद्र रूप देखने को मिला. इस टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा ने अभी तक कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. अभिषेक ने हर मैच में गेंदबाजों को पहली ही गेंद से दबाव में डालने का काम किया है. ऐसा ही नजारा कुछ इस मैच में देखने को मिला. अभिषेक ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाही अफरीदी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर जोरदार प्रहार करके अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. इसके बाद अभिषेक ने सभी पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर जमकर धुलाई करते हुए अर्धशतक लगाया. अर्धशतक लगाने के साथ ही अभिषेक ने 13 साल बाद एक बड़ा कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ करके दिखाया.
13 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ T20I में लगा अर्धशतक
अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था. इसके साथ ही अभिषेक शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. अभिषेक शर्मा अब विराट कोहली के अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं.
A MIND BLOWING STAT 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 21, 2025
Abhishek Sharma is the first Indian to score a fifty against Pakistan after 13 years in T20I other than Virat Kohli. pic.twitter.com/j9De39gn36
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दिया दोहरा ‘जख्म’, जीत के बाद फिर नहीं किया हैंडशेक
भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट दी मात
इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. पाकिस्तान को दूसरी बार इस एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के हाथों मुहं की खानी पड़ी है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे. पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली थी. वहीं टीम इंडिया की तरफ से शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए थे.
इसके बाद टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. टीम इंडिया की तरफ से अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा शुभमन गिल ने 47 रन बनाए थे. वहीं तिलक वर्मा ने 19 गेंदों पर 30 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ T20I में रचा इतिहास, युवराज सिंह को छोड़ा पीछे