Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में हुई 23 वर्षीय क्रिकेटर की मौत, इस क्लब के लिए खेला क्रिकेट

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया के प्लेन क्रैश में एक 23 वर्षीय क्रिकेटर की भी मौत हो गई थी। जो लंदन में पढ़ाई भी करता था। इस क्रिकेटर ने लीड्स मॉडर्नियंस क्रिकेट क्लब के लिए क्रिकेट खेला था।

Ahmedabad Plane Crash
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में 12 जून को हुए प्लेन क्रैश में एक को छोड़कर सभी यात्रियों की मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे देश को दहलाकर रख दिया। इस हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की भी जान चली गई। वहीं अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि इस प्लेन क्रैश में एक 23 वर्षीय क्रिकेट की भी मौत हुई। जिसका नाम दीर्घ पटेल बताया जा रहा है, जो हदर्सफील्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई भी करता था।

फ्लाइट AI 171 में मौजूद था क्रिकेटर

दरअसल 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, जो लैंड होने के महज 2 मिनट के अंदर ही क्रैश हो गई थी। एयर इंडिया का ये विमान मेडिकल स्टूडेंट के हॉस्टल के ऊपर क्रैश हो गया था, जिसमें लगभग 30 स्टूडेंट और विमान में सवार एक यात्री को छोड़कर बाकी सभी लोग मर गए थे। इन 241 यात्रियों में दीर्घ पटेल नाम का एक क्रिकेटर भी था, जिसने लीड्स मॉडर्नियंस क्रिकेट क्लब के लिए क्रिकेट खेला है। हदर्सफील्ड यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेशर ने बताया कि दीर्घ पटेल एक ऐसा लड़का था, जिसको उनकी शैक्षणिक योग्यता, गर्मजोशी और जुनून के लिए जाना जाता था। पढ़ाई के लिए वे हमेशा जिज्ञाशा रखते थे। वे क्लास में आकर मेरे सवाल पूछते थे जो उनकी गहरी समझ को दर्शाता था। साल 2024 में दीर्घ पटेल ने लीड्स मॉडर्नियंस के लिए विदेशी खिलाड़ी के रूप में क्रिकेट खेला था। उनकी मौत की खबर सुनकर क्लब भी काफी दुखी है। जिसको लेकर एरेडेल एवं व्हार्फडेल सीनियर क्रिकेट लीग के प्रवक्ता ने कहा "दीर्घ पटेल जो मूल रूप से गुजरात के निवासी थे, उनका इरादा अपनी नई नौकरी में जम जाने के बाद खेल खेलना जारी रखने का था।" उन्होंने बल्लेबाजी करते 20 मैचों में प्रथम एकादश के लिए 312 रन बनाए थे और गेंदबाजी करते हुए 29 विकेट लिए थे। पटेल के प्रोफेसरों और उनके क्रिकेट क्लब की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ये भी पढ़ें:- आज से हो रहा है ICC के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आगाज, खेले जाएंगे 131 मैच


Topics:

---विज्ञापन---