Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले इस बार पाकिस्तान और यूएई में खेले जा रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेती हैं। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले देश अपनी -अपनी टीम का ऐलान कर रहे हैं। इसी कड़ी में अफगानिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अफगानिस्तान की कुल 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। टीम में 3 रिजर्व खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं।
पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है अफगानिस्तान की टीम
हाल के समय में अफगानिस्तान की टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। अफगानिस्तान ने साल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अंक तालिका में छठे स्थान पर फिनिश किया था, जिस वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका है।
Happy with our 15-member #AfghanAtalan lineup for the ICC Champions Trophy!? 🤩🏆#ChampionsTrophy 🔗: https://t.co/uZfvLZ8U8D pic.twitter.com/7bmUJuzHFb
---विज्ञापन---— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 12, 2025
आईसीसी टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का प्रदर्शन अच्छा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया गया था। ऐसे में कोई भी टीम उन्हें हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। एशिया में हो रहे इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम धमाल मचा सकती है।
इब्राहिम जादरान को मिला मौका
टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान की टीम में वापसी हुई है। वो काफी समय से चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे। उनकी वापसी से अफगानिस्तान की बल्लेबाजी और ज्यादा मजबूत हो गई है। वनडे फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 33 मैचों में 48 की औसत से 1440 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 7 अर्धशतक भी जड़े हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक।
रिजर्व: दरविश रसूली, नांग्याल खरोती और बिलाल सामी