---विज्ञापन---

खेल

Asia Cup 2025: गेंदबाजों के लिए ‘काल’ बने अभिषेक शर्मा, अभी तक लगा चुके हैं इतने छक्के

Asia Cup 2025 Most Sixes: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी तक इस टूर्नामेंट में अभिषेक सबसे ज्यादा छक्के और सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं। अभिषेक के बल्ले से 4 मैचों में 12 छक्के निकल चुके हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 23, 2025 10:51
Asia Cup 2025 Abhishek Sharma
Asia Cup 2025 Abhishek Sharma

Asia Cup 2025 Most Sixes: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया कमाल का प्रदर्शन कर रही है। अभी तक इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है। वहीं अपना पहला एशिया कप खेल रहे टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं। अभिषेक हर मैच में गेंदबाजों पर पहली ही गेंद से दबाव बनाने का काम कर रहे हैं। पिछले मैच में तो अभिषेक ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया था। हर मैच में अभिषेक छक्कों की बरसात कर रहे हैं। एशिया कप 2025 में छक्के लगाने के मामले में कोई भी दूसरा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के आस-पास नहीं दिख रहा है।

एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से शानदार अर्धशतक देखने को मिला था। इस मैच में अभिषेक ने महज 24 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक ने 39 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली थी, इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के निकले थे। अभी तक एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले गेंदबाज हैं। कोई दूसरा खिलाड़ी उनके आस-पास भी नहीं दिख रहा है। 4 मैचों में अभिषेक के बल्ले से 12 छक्के निकल चुके हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: टीम इंडिया ने दुबई में पाकिस्तान को दिखाए तारे, मुकाबले में लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन 

वहीं रन बनाने के मामले में भी अभिषेक शर्मा सबसे आगे हैं। 4 मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा ने 173 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है। इस दौरान अभिषेक का स्ट्राइक रेट 208.43 का रहा है।

---विज्ञापन---
खिलाड़ी का नाममैचछक्के
अभिषेक शर्मा412
मोहम्मद नबी38
अजमतुल्लाह उमरजई38
साहिबजादा फरहान46
दासुन शनाका46

वहीं अभी तक एशिया कर 2025 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरा नाम अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी का आता है जिन्होंने 8 छक्के लगाए थे, हालांकि अफगानिस्तान की टीम सुपर-4 में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। वहीं तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के ही अजमतुल्लाह उमरजई का नाम आता है जिन्होंने 8 छक्के लगाए थे।

ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: ‘गन सेलिब्रेशन’ के बाद इरफान पठान का तीखा वार, पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर जमकर फूटा गुस्सा

First published on: Sep 23, 2025 10:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.