---विज्ञापन---

खेल

‘वो क्यों ही रिटायर…’ रोहित शर्मा के संन्यास पर दिल खोलकर बोले एबी डिविलियर्स, हिटमैन की गिनाई खूबियां

रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर एबी डिविलियर्स का बड़ा बयान सामने आया है। साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने हिटमैन की जमकर तारीफ की है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 13, 2025 15:40
Rohit Sharma

Rohit Retirement Ab Devilliers: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के साथ ही रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरों पर पूर्व विराम लगा दिया। रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया था कि वह अभी इस फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में कमाल का रहा। वहीं, फाइनल मुकाबले में भी रोहित का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 76 रन की धांसू पारी खेली। रोहित के रिटायरमेंट को लेकर अब एबी डिविलियर्स का बयान सामने आया है। एबी का कहना है कि हिटमैन के हालिया रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें अभी संन्यास लेने की कोई जरूरत नहीं है।

रोहित के रिटायरमेंट पर क्या बोले रोहित?

एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “वो क्यों ही रिटायर होंगे? सिर्फ बतौर कप्तान ही नहीं, बल्कि बल्लेबाज के तौर पर भी उनका रिकॉर्ड जबरदस्त है। फाइनल में खेली 76 रन की पारी ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी थी और टीम की जीत की नींव रखी थी। इसके साथ ही दबाव के समय में रोहित टीम को आगे से लीड करते हुए दिखाई दिए। रोहित शर्मा को किसी भी कारण से रिटायर होने की जरूरत नहीं है। उनकी किसी भी वजह से आलोचना नहीं होनी चाहिए। रोहित के रिकॉर्ड उनकी काबिलियत को दर्शाते हैं।”

---विज्ञापन---


साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने आगे कहा, “अगर आप दूसरे कप्तानों से तुलना करेंगे, तो रोहित का बतौर कप्तान जीत प्रतिशत 74 का है, जो पूर्व कप्तानों के मुकाबले सबसे बेहतर है। अगर वह आगे भी कैप्टेंसी करना जारी रखते हैं तो वह वनडे क्रिकेट के सबसे बेस्ट कप्तानों में से एक बनेंगे। रोहित ने खुद भी इन सभी तरह की अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया है।”

9 महीने में दूसरी आईसीसी ट्रॉफी

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 9 महीने में दूसरी आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। साल 2024 में रोहित की अगुवाई में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की धरती पर खेले गए टी-20 विश्व कप को अपने नाम किया था। खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को मात दी थी। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित की कैप्टेंसी में टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए तीसरी बार ट्रॉफी को अपने नाम किया। रोहित ने अपनी शानदार कप्तानी से खूब वाहवाही बटोरी।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 13, 2025 03:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें