---विज्ञापन---

खेल

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने बढ़ाया बिहार का मान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिला खास सम्मान, देखें तस्वीर

Vaibhav Suryavanshi Award: 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी भारतीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ रहे हैं. वो लगातार हर जगह रन बना रहे हैं. इतनी कम उम्र में वैभव काफी प्रभावित कर रहे हैं और इसी वजह से उन्हें राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खास अवॉर्ड दिया. उन्होंने दुनिया भर में बिहार का मान बढ़ाया है.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Dec 26, 2025 17:00
Vaibhav Suryavanshi Award
वैभव सूर्यवंशी को मिला अवॉर्ड
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Vaibhav Suryavanshi Award: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी इस समय दुनिया भर में अपनी बल्लेबाजी के दम पर चर्चा का विषय बन रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में जाकर यूथ क्रिकेट में डंका बजाया और एशिया में भी वो कमाल कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 190 रन की धुआंधार पारी खेली थी. अब सूर्यवंशी को क्रिकेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से खास अवॉर्ड मिला है. नई दिल्ली में एक अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया था, जहां वैभव को पुरस्कार दिया गया.

वैभव सूर्यवंशी को मिला खास अवॉर्ड

नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में एक अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया गया. इसी बीच सूर्यवंशी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया. 14 साल के वैभव को भारत के 5-18 साल के बच्चों को मिलने वाला सबसे बड़ा खिताब मिला है. इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए ही वैभव सूर्यवंशी ने बिहार का विजय हजारे ट्रॉफी मैच मिस किया.

---विज्ञापन---

वैभव सूर्यवंशी को सुबह 7 बजे बुलाया गया था, जहां राष्ट्रपति भवन में 19 अन्य बच्चों के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में आगे बढ़ने और नाम बनाने के लिए पुरस्कार दिया गया. द्रौपदी मुर्मू ने अपनी स्पीच में वैभव सूर्यवंशी समेत सभी बच्चों की तारीफ की और उन्हें भविष्य के लिए मोटिवेट किया.

ये भी पढ़ें:- रोहित शर्मा के फैंस के लिए खुशखबरी, अब देख पाएंगे ‘हिटमैन’ के चौके-छक्के!

विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में मचाई तबाही

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-27 सीजन के पहले मैच में वैभव सूर्यवंशी ने तबाही मचा दी. बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच पहला मैच हुआ. वैभव ने इस मुकाबले में पहली गेंद से आक्रामक बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया था. वो मात्र 36 गेंदों में अपने शतक पर पहुंच गए. सूर्यवंशी ने इसके बाद भी बड़े शॉट्स लगाए और 84 गेंद में 190 रन ठोक दिए. सूर्यवंशी ने 16 चौके और 15 छक्के जड़े. अटकलें हैं कि संभवत: वैभव शायद विजय हजारे ट्रॉफी के अगले मैच नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन्हें अंडर 19 वर्ल्ड कप की तैयारी करनी है.

ये भी पढ़ें:- ताबड़तोड़ बैटिंग से लूटी महफिल, पर शतक से चुके विराट कोहली, दिल्ली के लिए ‘आखिरी’ मैच में बनाए इतने रन

First published on: Dec 26, 2025 12:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.