---विज्ञापन---

Religion

नए साल की भीड़ को देखते हुए बांके बिहारी समेत इन मंदिरों के नियम बदलें, जानें दर्शन का सही समय

New Year 2026 Niyam Of Mandir: नववर्ष 2026 पर मंदिरों में भीड़ अनियंत्रित न हो और सभी भक्त को आसानी से देवी-देवताओं के दर्शन हों, इसके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. खासकर, बांके बिहारी मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर और श्री महाकालेश्वर मंदिर के कुछ नियमों में बदलाव किया गया है. चलिए जानते हैं इन मंदिरों के कौन-से नियम बदले हैं और दर्शन करने का सही समय क्या है.

Author Written By: Nidhi Jain Updated: Dec 29, 2025 10:18
Mandir
Credit- Social Media

New Year 2026 New Niyam Of Mandir: नए साल पर अक्सर लोग धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने के लिए जाते हैं. यदि आप भी वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर, जम्मू और कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर या उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए. दरअसल, मंदिरों में भीड़ बेकाबू न हो व किसी भी भक्त को हानि न हो, इसके लिए इन मंदिरों के प्रशासन ने मंदिर के कुछ नियमों में बदलाव किया है.

बांके बिहारी मंदिर

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के मुख्य सेवायत पुजारी आशीष गोस्वामी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि ‘इस समय मंदिर में बहुत भीड़ है. 25 दिसंबर के बाद से मंदिर में पैर रखने की जगह नहीं है.’ इसी के आगे उन्होंने निवेदन किया कि ‘बिहारी जी यहीं वृंदावन में रहेंगे. आप यहां साल में कभी भी आ सकते हैं, लेकिन 5 जनवरी 2026 तक वृंदावन न आएं.’

---विज्ञापन---

इसके अलावा 1 जनवरी 2026 तक वृंदावन आने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग रहेगी. साथ ही मंदिर तक भारी और कमर्शियल वाहन ले जाने पर रोक लग गई है, जबकि छोटे वाहनों को सीमित जगह तक जाने की इजाजत है.  

  • दर्शन का समय- सुबह 7 बजे से दोपहर दोपहर 12:30 तक और शाम 4:15 से रात 9:30 मिनट तक

ये भी पढ़ें- क्या आप भी बांके बिहारी जाने का बना रहे प्लान? बदल गया है मंदिर जाने का रास्ता; जानें पूरी डिटेल

---विज्ञापन---

महाकालेश्वर मंदिर

नए वर्ष 2026 के मौके पर मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भस्म आरती में शामिल होने के लिए आते हैं. ऐसे में मंदिर प्रशासन ने 25 दिसंबर 2025 से लेकर 5 जनवरी 2026 तक भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी है. इसके अलावा 1 जनवरी 2026 के लिए भस्म आरती की ऑफलाइन बुकिंग भी नहीं होगी.

  • दर्शन का समय- सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक

वैष्णो देवी मंदिर

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा की समय सीमा निर्धारित की है. श्रद्धालुओं को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन कार्ड (RFIDC) मिलने के बाद 10 घंटे के भीतर यात्रा शुरू करनी होगी, जबकि दर्शन करने के 24 घंटे के अंदर बेस कैंप यानी कटरा वापस लौटना होगा.

बता दें कि वैष्णो देवी की यात्रा करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना जरूरी हो गया है, जो कि श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से किया जा सकता है. वहीं, रात 12 बजे तक कटरा रेलवे स्टेशन पर रजिस्ट्रेशन सेंटर खुलता है.

  • दर्शन का समय- सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक

First published on: Dec 29, 2025 10:18 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.