Grah Dosh Causes: हिंदू धर्म में लड़कियों को देवी माना गया है, जिनकी पूजा करना शुभ होता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, जिस घर में लड़कियों को सम्मान दिया जाता है, वहां माता रानी का वास होता है. साथ ही घर में सुख, शांति, समृद्धि, प्यार और धन आदि का वास होता है. वहीं, जिस घर में लड़कियों को तंग व अपमानित किया जाता है, वहां हमेशा दरिद्रता रहती है. इसके अलावा लड़कियों को परेशान करने वाले व्यक्ति को ग्रह दोष का सामना करना पड़ता है.
दरअसल, ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि लड़कियों को अपमानित और तंग करने से कुंडली में कुछ ग्रहों की स्थिति कमजोर होती है. आज हम आपको उन्हीं ग्रहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका संबंध कहीं न कहीं लड़कियों से है.
---विज्ञापन---
नारी का प्रतिनिधित्व करता है शुक्र ग्रह
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि शुक्र ग्रह प्रेम, सुख और नारी का प्रतिनिधित्व करता है. खासकर, पुरुषों की कुंडली में शुक्र ग्रह उनकी पत्नी का प्रतिनिधित्व करता है. यदि कोई व्यक्ति अपनी पत्नी का अपमान करता है तो उसे शुक्र ग्रह के अशुभ प्रभाव का सामना करना पड़ता है. वहीं, अविवाहित लोग यदि लड़कियों को परेशान करते हैं तो उनकी कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति कमजोर होने लगती है. जीवन में खुशहाली नहीं रहती है, बल्कि रोजाना किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा त्वचा और पैसों से जुड़ी समस्याओं के होने का खतरा बढ़ जाता है.
---विज्ञापन---
मान-सम्मान का दाता है सूर्य ग्रह
ग्रहों के राजा सूर्य को मान-सम्मान का दाता माना जाता है. जो लोग लड़कियों को अपमानित या तंग करते हैं, उनकी कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति कमजोर होने लगती है. कुंडली में सूर्य ग्रह के कमजोर होने के कारण आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता में कमी आती है. साथ ही सिरदर्द, पाचन तंत्र, आंखों और हड्डियों से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं. इसके अलावा करियर में आगे बढ़ने की संभावना बहुत कम हो जाती है.
कर्म और न्याय के देवता हैं शनि महाराज
ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह को कर्म और न्याय का दाता माना गया है. यदि कोई व्यक्ति लड़कियों को अपमानित व तंग करने का गलत काम करता है तो उसे शनि महाराज के क्रोध का सामना करना पड़ता है. कुंडली में शनि ग्रह की कमजोर स्थिति के कारण करियर में बाधाएं उत्पन्न होती हैं. बार-बार आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा शारीरिक समस्याएं भी होती हैं.
ये भी पढ़ें- Kharmas 2025 Rashifal: खरमास में शुक्र-बुध करेंगे राशि गोचर, इन 3 राशियों का रूठ सकता है भाग्य
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.