---विज्ञापन---

Religion

Vastu Tips: करोड़पति लोग अपने घर में जरूर रखते हैं जानवरों की ये 3 मूर्तियां, होती है धन और सफलता की बरसात

Vastu Tips: वास्तु के अनुसार करोड़पति लोग घर में कुछ खास जानवरों की मूर्तियां रखते हैं जो धन, सौभाग्य और सफलता को आकर्षित करती हैं. कहा जाता है कि ये प्रतिमाएं घर की ऊर्जा बदल देती हैं. लेकिन आखिर कौन सी 3 मूर्तियां भाग्य को इतना प्रभावी रूप से चमका देती हैं? जानिए उनका रहस्य.

Author Written By: Shyamnandan Updated: Dec 8, 2025 16:41
MONEY-1

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी छोटी-सी वस्तु भी जीवन की तरक्की और सुख-समृद्धि पर गहरा असर डालती है. यही कारण है कि सफल और करोड़पति लोग अपने घर में कुछ खास प्रतिमाएं और प्रतीक अवश्य रखते हैं. माना जाता है कि ये प्रतिमाएं सकारात्मक ऊर्जा के साथ धन, सौभाग्य और मानसिक शांति को आकर्षित करती हैं. आइए जानते हैं कि जानवरों की कौन सी ये 3 मूर्तियां हैं, जो घर में रखने से भाग्य चमकने लगता है और जीवन में धन और सफलता की बरसात होती है?

हाथी की मूर्ति

हाथी को शक्ति, समृद्धि और बुद्धिमानी का प्रतीक माना गया है. वास्तु शास्त्र कहता है कि घर में हाथी की मूर्ति रखना बेहद शुभ माना जाता है.

---विज्ञापन---

चांदी या पीतल के हाथी की मूर्ति को सबसे अधिक लाभदायक बताया गया है.
इसे ड्राइंग रूम, मुख्य प्रवेश द्वार या बेडरूम में रखा जा सकता है.
माना जाता है कि यह घर में स्थिरता, सम्मान और आर्थिक मजबूती लाती है.
बेडरूम में चांदी का हाथी रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और रिश्तों में सामंजस्य बढ़ता है.

यह मूर्ति व्यापारियों के लिए भी बेहद शुभ मानी जाती है, क्योंकि यह अवसरों में वृद्धि और मजबूत निर्णय क्षमता प्रदान करती है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Maa Lakshmi Blessings: कंगाल भी बन जाते हैं धनवान, जरूर जानें मां लक्ष्मी के आने के ये 5 शुभ संकेत

कछुए की मूर्ति

कछुआ भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है. यह धीमी लेकिन स्थिर प्रगति का द्योतक है. घर में कछुए की धातु की मूर्ति रखने के कई लाभ बताए गए हैं.

ड्राइंग रूम में धातु का कछुआ रखने से धन के स्रोत मजबूत होते हैं.
यह आर्थिक बचत और लंबे समय की तरक्की में मददगार माना जाता है.
कछुआ घर में सौभाग्य, शांति और सकारात्मक ऊर्जा को स्थिर बनाए रखता है.

कहा जाता है कि यह मूर्ति मानसिक शांति, एकाग्रता और आत्मविश्वास को भी बढ़ाती है. इसे हमेशा साफ और अच्छी दिशा में रखना चाहिए.

गाय की मूर्ति

हिंदू धर्म और वास्तु दोनों में गाय को बेहद पवित्र माना गया है. घर में गाय की मूर्ति रखने से कई तरह के शुभ फल प्राप्त होने की मान्यता है.

गाय की प्रतिमा घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है.
यह पढ़ाई, ध्यान और एकाग्रता को बढ़ाने में मदद करती है, विशेष रूप से बच्चों के लिए शुभ होती है.
गाय की मूर्ति घर में शांति, प्रेम और सौहार्द का वातावरण बनाती है.
इसे पूजा स्थल, लिविंग रूम या अध्ययन कक्ष में रखा जा सकता है.

हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार, यह मूर्ति परिवार में सुख-समृद्धि और निरंतर प्रगति का संकेत मानी जाती है.

ये भी पढ़ें: Kundali Dosh: कुंडली के 5 खतरनाक दोष जो बदल देते हैं जीवन की दिशा, आती हैं बड़ी मुसीबतें

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Dec 08, 2025 04:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.