Shukra Dosh Upay: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को बेहद महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है जो सुख-सौभाग्य, वैभव, सुंदरता, शादी, सद्भाव, व्यवसाय और लव लाइफ के कारक हैं। जिन लोगों की कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत नहीं होती है उन्हें जीवन में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर शुक्र का अशुभ प्रभाव वैवाहिक जीवन में परेशानियां लेकर आता है। हालांकि कुछ उपायों को करके शुक्र ग्रह को बलवान किया जा सकता है।
चलिए ज्योतिषाचार्य डॉ. अल्पना मिश्रा से जानते हैं कि क्या पत्नी को सम्मान और उसे गिफ्ट देने से कुंडली में शुक्र बलवान होता है या नहीं। साथ ही आपको शुक्र ग्रह को मजबूत करने के अन्य उपायों के बारे में भी पता चलेगा।
शुक्र ग्रह का महत्व
ज्योतिषाचार्य डॉ. अल्पना मिश्रा के अनुसार पुरुष की कुंडली में शुक्र पति का कारक होता है। यदि व्यक्ति अपनी पत्नी को खुश रखता है तो इससे उसके पास धन आता है। जीवन में खुशियों का आगमन होता है और उसके ऊपर सदा धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
मान्यता है कि जिन लोगों की कुंडली में शुक्र मजबूत होता है उनका अपनी पत्नी संग रिश्ता मजबूत रहता है। व्यक्ति अपनी पत्नी को खुश रखने के लिए हर संभव प्रयास करता है। इसके अलावा व्यक्ति का रिश्ता अपनी बहन, मां, बेटी और उनसे जुड़ी हर स्त्री संग अच्छा रहता है।
View this post on Instagram
कब पत्नी के लिए कष्टकारी रहता है शुक्र?
वहीं, जिन लोगों की कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत नहीं होती है वो अपनी पत्नी को खुश नहीं रख पाते हैं। जब कुंडली में शुक्र के ऊपर राहु, केतु, शनि, सूर्य या मंगल की दृष्टि पड़ती है या ये ग्रह शुक्र के साथ एक ही राशि में विराजमान होते हैं तो ऐसी परिस्थिति में व्यक्ति का शुक्र उसकी पत्नी के लिए कष्टकारी साबित होता है। पति के तमाम प्रयासों के बाद भी उसकी पत्नी उससे खुश नहीं रहती है। उनके वैवाहिक जीवन में आए-दिन परेशानियां आती हैं।
शुक्र को कैसे करें बलवान?
- जो अपनी पत्नी का सम्मान करते हैं और उनकी जरूरतों को खुशी-खुशी पूरा करते हैं उनकी कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत रहती है।
- पत्नी को गिफ्ट देने से भी शुक्र ग्रह बलवान होता है।
- जो लोग अपनी पत्नी के सुख और दुख को समझते हैं और उनका हर समय साथ देते हैं उनके ऊपर शुक्र देव मेहरबान रहते हैं।
ये भी पढ़ें- Video: 31 मार्च से पहले किस मूलांक वालों का चमकेगा भाग्य और कौन होगा परेशान? जानें भविष्यफल और उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।