Maha Navami 2025 Upay: मां दुर्गा की उपासना के लिए शारदीय नवरात्रि के दिन खास होते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दौरान की गई पूजा सीधे मां तक पहुंचती है. इसलिए अधिकतर लोग नवरात्रि के दौरान व्रत रखते हैं और पूजा-पाठ करते हैं. आज 1 अक्टूबर 2025 को नवरात्री की नवमी तिथि है, जो कि मां दुर्गा के नौवें स्वरूप देवी सिद्धिदात्री को समर्पित है. मां सिद्धिदात्री का स्वरूप बेहद ही निराला है, जिनकी कृपा से व्यक्ति को विभिन्न सिद्धियों की प्राप्ति होती है.
हालांकि, कुछ लोग नवमी तिथि पर कन्या पूजन भी करते हैं. इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती हैं, लेकिन आज हम आपको शास्त्रों में बताए गए नवमी तिथि की रात करने वाले तीन प्रभावशाली उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं.
नवमी तिथि के सिद्ध उपाय
- गृह क्लेश दूर करने का उपाय
नवरात्रि की नवमी तिथि यानी आज शाम में अंधेरा होने के बाद घर के मंदिर में मां दुर्गा का ध्यान करते हुए एक दीपक जलाएं. फिर एक दीपक घर के मुख्य द्वार पर जलाएं. इस दौरान अपने घर की सुख-शांति की प्रार्थना करें. इस उपाय से आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होगा, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होगी. इससे रिश्तों में निकटता आएगी और घर में खुशहाली बनी रहेगी. इसके अलावा ये उपाय आप गृह क्लेश को दूर करने के लिए भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Maha Navami Navratri 2025: नवमी तिथि पर कन्या पूजन का मुहूर्त क्या है? जानें समय और नियम
- धन प्राप्ति का उपाय
यदि आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है या आपके ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज चढ़ा हुआ है तो नवरात्रि की रात मां दुर्गा की पूजा करें. पूजा करने के बाद विवाहित महिलाओं को सुहाग की सामग्री का दान करें. इससे आपको पुण्य तो मिलेगा ही, साथ ही आर्थिक स्थिति को बल मिलने लगेगा.
- खराब सेहत से मुक्ति पाने का उपाय
नवरात्रि की नवमी तिथि की रात मां दुर्गा की पूजा करें. साथ ही उनके सामने घी का एक दीपक जलाएं. फिर एक बाती लें. उसे मां के सामने जलाएं दीपक में डुबाएं और फिर बीमार व्यक्ति के सिर पर 7 बार घुमाएं और उसे नाली के पास जला दें. इससे उन्हें नेगेटिव एनर्जी से मुक्ति मिलेगी और सेहत में धीरे-धीरे सुधार होने लगेगा.
ये भी पढ़ें- Dussehra 2025: दशहरा से शुरू होगा 3 राशियों का गोल्डन टाइम, बुध-गुरु बनाएंगे ‘केंद्र दृष्टि योग’
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.