Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक पूजा होती है जिसके बाद पूजा की सामग्री बच जाती है. पूजा के बाद जली हुई बाती, नारियल, फूल, चुनरी, शृंगार, फूल माला आदि सामग्री का क्या करना चाहिए लोग अक्सर इसके बारे में सोचते हैं. वैसे तो पूजा सामग्री को नदी में प्रवाहित करना उचित माना जाता है. हालांकि, यह संभव नहीं है तो आप इसका अलग तरीके से उपयोग कर सकते हैं. आपको पूजा की सामग्री को फेंकना नहीं चाहिए. चलिए बताते हैं की बची हुई पूजा सामग्री का क्या करें?
ऐसे करें पूजा की सामग्री का उपयोग
बची हुई बाती
आपको बची हुई बाती को कपूर और लौंग डालकर जला देना है. इसके बाद जो राख बनेगी इसे पूरे घर में घुमाएं इससे ग्रह दोष दूर होता है. आप इसे बाद में पौधे में डालकर खाद की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
फूल माला
पूजा में इस्तेमाल किए गए फूलों को फेंकना नहीं चाहिए यह पैरों में आते हैं तो पाप लगता है. आपको इन फूलों को इकट्ठा कर गमले में या पेड़ की जड़ में डाल देना चाहिए.
ये भी पढ़ें – Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि समापन से से पहले कर लें लौंग के चमत्कारी उपाय, मनचाही इच्छा होगी पूरी
माता की चुनरी
माता की चुनरी को घर में संभाल कर रखें या आप इसे कन्या पूजन में किसी कन्या को दे सकते हैं. आप इस चुनरी को तिजोरी में या पैसे रखने के स्थान पर संभाल कर रख लें.
नारियल
नारियल को प्रसाद के तौर पर कन्याओं में बांट देना चाहिए. अगर नारियल खराब निकलता है तो इसे जमीन में दबा देना चाहिए. इसे फेंकना सही नहीं होता है. इसके अलावा पूजा, आरती में आए पैसों को पंडित को दान कर दें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.