---विज्ञापन---

Religion

Shakun Shastra: गाय से भी मिलते हैं शुभ-अशुभ घटनाओं के संकेत, शकुन शास्त्र में बताया कैसे करें पहचान?

Cow Auspicious-Inauspicious Signs: शकुन शास्त्र को ज्योतिष शास्त्र का अहम हिस्सा माना जाता है, जिसकी मदद से भविष्य में होने वाली अच्छी और बुरी घटना का अनुमान लगाया जाता है. इसमें गाय से मिलने वाले संकेतों का वर्णन भी किया गया है, जिनके बारे में आज हम आपको शकुन शास्त्र की मदद से बताने जा रहे हैं.

Author Written By: Nidhi Jain Updated: Nov 23, 2025 15:58
Cow Auspicious Inauspicious Signs
Credit- News24 Graphics

Cow Auspicious-Inauspicious Signs: हिंदू धर्म में गाय को गौ माता का दर्जा दिया गया है, जिनकी पूजा-अर्चना करना बेहद शुभ होता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, गाय के शरीर में 33 कोटी देवी-देवताओं का वास होता है, जिनका आशीर्वाद पाने के लिए गौ माता की पूजा की जाती है. पूजा करने के अलावा गाय की सेवा और उन्हें रोजाना कुछ-न-कुछ खिलाना भी शुभ होता है. इससे पूर्व के पूर्व जन्मों के पापों से मुक्ति और पुण्य मिलता है.

शकुन शास्त्र में बताया गया है कि गौ माता कई बार व्यक्ति को भविष्य में होने वाली शुभ और अशुभ घटनाओं का संकेत भी देती हैं, जिन्हें पहचानने से व्यक्ति किसी बड़ी समस्या से बच सकता है. आज हम आपको शकुन शास्त्र में बताए गए गाय से मिलने वाले संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं.

---विज्ञापन---

गाय से मिलने वाले शुभ संकेत

शकुन शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य दरवाजे के पास या कहीं जाते हुए बार-बार गाय का दिखना शुभ संकेत है. ये दर्शाता है कि देवी-देवता आपसे खुश हैं और उनकी आपके ऊपर विशेष कृपा बनी हुई है. इसके अलावा सुबह-सुबह गाय की आवाज सुनना भी शुभ माना गया है. ये इशारा है कि आपका दिन अच्छा व्यतीत होगा.

मनोकामना पूर्ति का संकेत

यदि आप गाय को उसके बछड़े को दूध पिलाते हुए देखते हैं तो ये मनोकामना पूर्ति का संकेत है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में आपकी कोई इच्छा पूरी होगी. इसके अलावा घर के आंगन में गाय का आकर खड़ा होना जीवन में खुशियों के आने का संकेत है. ये दर्शाता है कि आपके परिवार पर देवी-देवताओं की विशेष कृपा बनी हुई है.

---विज्ञापन---

धन प्राप्ति से पहले मिलने वाला संकेत

शकुन शास्त्र के अनुसार, गाय के ऊपर मक्खियों को बैठे देखना शुभ संकेत है. ये दर्शाता है कि जल्द आपको अपार धन की प्राप्ति होने वाली है.

ये भी पढ़ें- Shubh-Ashubh Sanket: कुत्ते का बार-बार रास्ता काटना या दिखना है अहम संकेत, जानें क्या कहता है शकुन शास्त्र

गाय से मिलने वाले अशुभ संकेत

यदि आपको देखकर गाय हिलने लगे या आपका पीछा करे तो ये अशुभ संकेत माना गया है. ये दर्शाता है कि आपके साथ कोई अशुभ घटना घटने वाली है, जिसके लिए देवी-देवता आपको सचेत कर रहे हैं. इसके अलावा गाय को जमीन को खुरचते हुए देखना भी शुभ नहीं होता है. ये इशारा है कि जल्द ही आप बीमार होने वाले हैं.

मुश्किल समय से पहले गाय देती है अशुभ संकेत

मरी हुई गाय या गाय को मरते हुए देखना भी अशुभ होता है. ये संकेत है कि आपके जीवन में कोई बड़ी परेशानी आने वाली है. इसके अलावा आपको बीमारियों और धन की कमी का भी सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- Vyatipat Yog 2025 Rashifal: शुरू हुआ 4 राशियों का तनावपूर्ण समय, सूर्य-चंद्र ने बनाया व्यतिपात योग

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Nov 06, 2025 01:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.