---विज्ञापन---

सावन में इस दिन बन रहा है 3 शुभ योग का महासंयोग, महिलाओं के लिए हरी चूड़ियां पहनना रहेगा शुभ!

Hariyali Teej: साल 2024 में सावन के पवित्र माह में 07 अगस्त को तीन शुभ योग का महासंयोग बन रहा है, जिसके कारण इस दिन का महत्व अपने आप में और बढ़ जाता है। चलिए जानते हैं 07 अगस्त को कौन-कौन से शुभ योग का महासंयोग बन रहा है।

Edited By : Nidhi Jain | Jul 28, 2024 08:00
Share :
Hariyali Teej 2024

Hariyali Teej 2024: भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित सावन माह का विशेष महत्व है। इस दौरान व्रत रखने और देवी-देवताओं की आराधना करने से प्रत्येक साधक को मनोवांछित फल की भी प्राप्ति होती है। हालांकि इस बार सावन का पूरा महीना बेहद खास है, क्योंकि इस दौरान विभिन्न व्रत, त्योहार और योग का महासंयोग बन रहा है, जिससे श्रावण मास का महत्व अपने आप में और बढ़ जाता है।

इस बार सावन में एक ऐसा दिन भी है, जिस दिन तीन शुभ योग का महासंयोग बन रहा है। ऐसे में इस दिन भगवान की उपासना करने के साथ-साथ व्रत रखना भी लाभदायक रहेगा। इसके अलावा महिलाओं के लिए भी इस दिन हरी चूड़ियां और हरे रंग के वस्त्र धारण करना फायदेमंद रहेगा। चलिए जानते हैं इसी दिन के महत्व और देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के उपायो के बारे में।

---विज्ञापन---

कब रखा जाएगा हरियाली तीज का व्रत?

साल 2024 में 07 अगस्त को हरियाली तीज का व्रत रखा जाएगा। इस दिन शिव जी और मां पार्वती की पूजा का शुभ मुहूर्त प्रात: काल 07:30 मिनट से लेकर 9:08 तक है। इस दिन हरे रंग के कपड़े और हरी चूड़ियां पहनना शुभ माना जाता है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हरा रंग बुध देव का है। इस दिन हरा रंग धारण करने से जीवन में खुशहाली, सुख-शांति, सौभाग्य और समृद्धि बनी रहती है।

ये भी पढ़ें- 4 दिन बाद 5 राशियों के जीवन में आएगा भूचाल, महागोचर से होंगे परेशान!

---विज्ञापन---

Hariyali Teej 2023, Hariyali Teej, Hariyali Teej upay, Marriage Tips, हरियाली तीज, शादी के उपाय

हरियाली तीज का महत्व

पौराणिक ग्रंथ में बताया गया है कि हरियाली तीज के दिन देवों के देव महादेव और देवी पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था। इसी वजह से इस दिन व्रत रखने से महिलाओं को देवी-देवताओं का विशेष आशीर्वाद मिलता है। सुहागिन महिलाओं के पति की आयु लंबी होती है और वैवाहिक जीवन में खुशियों का वास होता है। वहीं कुंवारी कन्याओं ये व्रत रखती हैं, तो उन्हें मनचाहा वर भी मिल सकता है। इसी वजह से सुहागिन महिलाओं और कन्याओं के लिए हरियाली तीज के व्रत का विशेष महत्व है।

3 शुभ योग का बना महासंयोग

हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास में आने वाली शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हरियाली तीज पर तीन शुभ योग का महासंयोग बन रहा है। इस दिन रवि योग, शिव योग और परिघ योग है।

हरियाली तीज की पूजा विधि

  • महिलाएं व्रत के दिन प्रात: काल उठकर हरे रंग के वस्त्र धारण करें।
  • मंदिर में एक चौकी रखें। उस पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं।
  • चौकी पर मां पार्वती, शिव जी और शिवलिंग की मूर्ति की स्थापना करें।
  • देवी-देवताओं का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें।
  • महादेव जी को धतूरा, बेलपत्र, सफेद फूल और आम के पत्ते का भोग लगाएं।
  • देवी को 16 श्रृंगार का सामान अर्पित करें। इस दौरान शिव मंत्रों का तीन या सात पर जाप करें।
  • हरियाली तीज व्रत की कथा पढ़ें।
  • अंत में आरती करके पूजा का समापन करें।

ये भी पढ़ें- Budh Vakri: आने वाले 8 दिन में 5 राशियों की होगी मौज! बुद्धि के कारक ग्रह करेंगे वक्री

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिष शास्त्र पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: Jul 28, 2024 08:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें