---विज्ञापन---

Sarvarth Siddhi Yoga: जनवरी 2025 में ये 6 दिन हैं कार, ज्वेलरी की शॉपिंग और नया काम शुरू करने के लिए बेस्ट!

Sarvarth Siddhi Yoga: यदि आप जनवरी 2025 में गाड़ी, ज्वेलरी आदि की शॉपिंग और कोई बिजनेस, नया काम या यज्ञ-हवन आदि करना चाहते हैं, तो इसके लिए सर्वार्थ सिद्धि योग बेस्ट माना गया है, नोट कर लें नए साल के पहले महीने में सर्वार्थ सिद्धि योग के डेट और शुभ मुहूर्त!

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Dec 23, 2024 16:35
Share :

Sarvarth Siddhi Yoga: कल्पना कीजिए कि आपके पास एक ऐसा जादुई चाबी है, जिससे आप अपनी जिंदगी के हर दरवाजे को खोल सकते हैं। आप जो भी चाहते हैं, वह आपके हाथ में आ जाए; कुछ ऐसा है ही है सर्वार्थ सिद्धि योग। हिन्दू पंचांग की सबसे बड़ी खासियत यह है, यह मानव मात्र के लिए कल्याणकारी है और सर्वार्थ सिद्धि योग उसका एक उत्तम उदाहरण है।

यदि आप किसी बड़े काम को करने की योजना बना रहे हैं, जैसे व्यापार शुरू करना, नया घर खरीदना या किसी काम से यात्रा पर निकलना, तो ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, यह काम सर्वार्थ सिद्धि योग के दौरान किया जाए, तो वह काम बिना किसी बाधा के सफल होगा और लक्ष्य की प्राप्ति होगी।

---विज्ञापन---

सर्वार्थ सिद्धि योग क्या है?

सर्वार्थ सिद्धि योग हिन्दू पंचांग का एक बेहद शुभ योग है। ‘सर्वार्थ सिद्धि’ नाम से ही इस योग का महत्व स्पष्ट हो जाता है। इस योग के बारे में मान्यता है कि जब व्यक्ति सर्वार्थ सिद्धि योग के शुभ मुहूर्त में कोई काम शुरू करता है, तो उसके प्रायः सभी उचित कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होते हैं और व्यक्ति को धन, यश, स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है।

ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा ने हनुमान चालीसा की हर पंक्ति को बताया महामंत्र, जानें उनके अनमोल विचार!

---विज्ञापन---

कैसे बनता है सर्वार्थ सिद्धि योग?

सर्वार्थ सिद्धि योग कई तरह से बन सकता है, लेकिन यह मुख्य तौर पर सर्वार्थ सिद्धि योग तब बनता है जब एक विशेष तिथि, वार यानी दिन और नक्षत्र का संयोग यानी मेल होता है। आप इसे इस कॉम्बिनेशन से समझ सकते हैं, जैसे- रविवार और हस्त नक्षत्र, सोमवार और मृगशिरा नक्षत्र, गुरुवार और पुष्य नक्षत्र, शनिवार और रोहिणी नक्षत्र आदि ऐसे अनेक संयोग बन सकते हैं।

जनवरी 2025 में सर्वार्थ सिद्धि योग की डेट

साल 2025 में सर्वार्थ सिद्धि योग की तिथियां और मुहूर्त समय
क्र.सं. सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का समय
1 जनवरी 5, 2025, रविवार 08:18 पी एम से 07:15 ए एम, जनवरी 06
2 जनवरी 7, 2025, मंगलवार 05:50 पी एम से 07:15 ए एम, जनवरी 08
3 जनवरी 11, 2025, शनिवार 07:15 ए एम से 12:29 पी एम
4 जनवरी 19, 2025, रविवार 07:14 ए एम से 07:14 ए एम, जनवरी 20
5 जनवरी 24, 2025, शुक्रवार 05:08 ए एम से 07:07 ए एम, जनवरी 25
6 जनवरी 26, 2025, रविवार 08:26 ए एम से 07:12 ए एम, जनवरी 27

सर्वार्थ सिद्धि योग में करें ये काम

  • नया कार्य प्रारंभ करना: इस योग में नया व्यवसाय शुरू करना, नौकरी ज्वाइन करना या कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करना बहुत शुभ माना जाता है।
  • संपत्ति का लेन-देन: संपत्ति जैसे- जमीन, कार, ज्वेलरी खरीदना, बेचना या किसी प्रकार का निवेश करना भी इस योग में शुभ होता है।
  • विवाह या सगाई: विवाह या सगाई जैसे मांगलिक कार्य इस योग में करने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है।
  • यात्रा: इस योग में यात्रा करना शुभ होता है, खासकर धार्मिक स्थलों की यात्रा।
  • शिक्षा और ज्ञानार्जन: नई शिक्षा ग्रहण करना, कोई नया कौशल सीखना या ज्ञान में वृद्धि करना भी इस योग में शुभ होता है।
  • दान: इस योग में दान करना पुण्य का काम माना जाता है। खासकर अन्न, वस्त्र और धन का दान करना शुभ होता है।
  • पूजा-पाठ: इस योग में देवी-देवताओं की पूजा-पाठ करना और मंत्र जाप करना बहुत लाभकारी होता है।
  • नए वस्त्र खरीदना: नए वस्त्र खरीदना भी इस योग में शुभ माना जाता है।
  • गृह प्रवेश: नए घर में प्रवेश करना भी इस योग में शुभ होता है।

ये भी पढ़ें:

Hast Rekha Shastra: क्या आपकी हथेली पर बने हैं बॉक्स और वर्ग के निशान, तो हो जाइए खुश क्योंकि…

इन 3 तारीखों में जन्मे लोगों पर रहती है शुक्र ग्रह और मां लक्ष्मी की खास कृपा, जीते हैं ऐशो-आराम की जिंदगी!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Dec 23, 2024 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें