---विज्ञापन---

Religion

Samudrik Shastra: हथेली नहीं, मुट्ठी बताएगी आप कितने चतुर, धनवान या कॉन्फिडेंट हैं; जानें पर्सनैलिटी के छुपे राज

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में केवल हथेली नहीं, बल्कि मुट्ठी भी व्यक्तित्व के कई राज खोलती है. मुट्ठी बनाने का तरीका आपकी चतुराई, आत्मविश्वास और धन से जुड़ी सोच को दर्शाता है. आइए जानते हैं, आपकी मुट्ठी आपके पर्सनैलिटी के कौन से छुपे संकेत देती है?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Jan 1, 2026 23:15

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के स्वभाव को समझने के कई तरीके बताए गए हैं. आम तौर पर लोग हथेली की रेखाएं देखते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि हाथ की मुट्ठी भी इंसान की सोच, व्यवहार और जीवन शैली के बारे में बहुत कुछ बता देती है. मुट्ठी बनाने का तरीका अनजाने में हमारी आदतों, आत्मविश्वास और धन से जुड़े संकेत देता है. आइए जानते हैं, आपकी मुट्ठी आपके बारे क्या अहम संकेत देती है और पर्सनैलिटी के कौन-से छुपे राज को सामने लाती है?

मुट्ठी और पर्सनैलिटी का रिश्ता

जब कोई व्यक्ति मुट्ठी बंद करता है, तब उंगलियों और अंगूठे की स्थिति अपने आप बनती है. यही स्थिति उसके मन की प्रवृत्ति को दर्शाती है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार इससे यह समझा जा सकता है कि व्यक्ति कितना चतुर है, कितना आत्मविश्वासी है और धन के मामले में उसका नजरिया कैसा है!

---विज्ञापन---

अंगूठा इंडेक्स फिंगर पर

जो लोग मुट्ठी बनाते समय अंगूठा तर्जनी उंगली के ऊपर रखते हैं, वे दिल के साफ और मददगार स्वभाव के होते हैं. ऐसे लोग दूसरों की सहायता करने में आगे रहते हैं. इनकी चतुराई भावनात्मक होती है यानी ये सामने वाले की भावना जल्दी समझ लेते हैं. धन के मामले में ये जरूरत से ज्यादा लालची नहीं होते. आत्मविश्वास भीतर होता है, लेकिन ये उसे दिखावा नहीं बनाते. रिश्तों में ये शांत रहते हैं और गुस्से को दबाकर हालात संभालना जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Salary Hike Tips: नौकरी वालों के लिए ये हैं रामबाण वास्तु उपाय, सैलरी और सेविंग दोनों में आएगा जबरदस्त उछाल

---विज्ञापन---

अंगूठा तीन उंगलियों पर

कुछ लोग मुट्ठी बनाते समय अंगूठा बगल की तीन उंगलियों पर रखते हैं. ऐसे लोग बेहद कॉन्फिडेंट माने जाते हैं. इनकी सोच खुली होती है और ये नए अवसर पहचानने में माहिर होते हैं. धन कमाने की समझ इनमें मजबूत होती है. चतुराई इनके फैसलों में साफ दिखती है. मेहनत से पीछे नहीं हटते. हालांकि ये दिल के कोमल होते हैं और लोगों से बहुत उम्मीद कर लेते हैं. इसी कारण कई बार मानसिक दबाव महसूस करते हैं.

अंगूठा उंगलियों के नीचे दबा

जो लोग मुट्ठी बनाते वक्त अंगूठा उंगलियों के नीचे दबा लेते हैं, वे स्वभाव से शांत और समझदार होते हैं. ऐसे लोग बोलने में मीठे और व्यवहार में संतुलित होते हैं. धन बचाने की आदत इनकी बड़ी ताकत होती है, इसलिए अक्सर आर्थिक रूप से सुरक्षित रहते हैं. इनकी चतुराई योजनाओं में नजर आती है. ये टकराव से बचते हैं और नकारात्मक माहौल से दूर रहना पसंद करते हैं. आत्मविश्वास कम दिखता है, लेकिन भीतर से ये मजबूत होते हैं.

रोजमर्रा की आदतों में संकेत

मुट्ठी केवल एक शारीरिक क्रिया नहीं है. यह आपकी सोच, फैसलों और जीवन के प्रति नजरिये और रोजमर्रा की आदतों में संकेतका संकेत देती है. अगली बार जब आप मुट्ठी बंद करें, तो ध्यान दें. संभव है आप खुद को पहले से बेहतर समझ सकें.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इंसान को कभी संतुष्ट नहीं होने देती हैं ये 3 इच्छाएं, आचार्य चाणक्य से जानें जीवन का कड़वा सच

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jan 01, 2026 11:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.