Garnet Gemstone Benefits: ज्योतिष शास्त्र में जिस तरह व्यक्ति की कुंडली में मौजूद ग्रहों के बारे में बताया जाता है। वैसे ही रत्न शास्त्र में रत्नों से जुड़े नियमों के बारे में बताया होता है। रत्न शास्त्र के अनुसार, अगर व्यक्ति अपनी कुंडली के हिसाब से रत्न धारण करता है, तो उसके ग्रह शांत होते हैं। जब व्यक्ति की कुंडली में ग्रह शांत होते हैं, तो उसके जीवन में आ रही परेशानियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं। इसके अलावा उसके घर-परिवार में सुख-शांति का वास होता है।
आज हम आपको एक ऐसे रत्न के बारे में बताएंगे, जिसे अगर आप पूरी विधि के साथ धारण करते हैं, तो इससे आपकी आर्थिक स्थिति में काफी हद सुधार आ सकता है। इसी के साथ आपकी कुंडली में सभी ग्रह मजबूत होने लगेंगे। आइए विस्तार से जानते हैं उस एक रत्न के बारे में।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: राशि अनुसार जानें आपके लिए कौन सा कारोबार है शुभ? पंडित सुरेश पांडेय के इस उपाय से बढ़ेगा मुनाफा
सूर्य को मजबूत करने के लिए कौनसा रत्न पहनना चाहिए?
रत्न शास्त्र के अनुसार, गार्नेट रत्न को धारण करना बहुत ज्यादा शुभ होता है। जो लोग गार्नेट रत्न को धारण करते हैं, उनकी कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की कुंडली में सूर्य मजबूत होता है, उन्हें जीवन में हर सुख मिलता है। इसके अलावा सूर्य के मजबूत होने से जीवन में सफल होने की संभावना भी बढ़ जाती है। उन्हें पैसों की कमी का भी सामना नहीं करना पड़ता है।
गार्नेट रत्न को कैसे धारण करना चाहिए?
रत्न शास्त्र में बताया गया है कि गार्नेट रत्न को हमेशा सोने की अंगूठी में लगवाना चाहिए। अगर आप इसे किसी ओर अंगूठी में लगवाते हैं, तो इससे आपको इसके अशुभ परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा रविवार के दिन इसे धारण करना शुभ होता है। अगर आप इसे रविवार के अलावा किसी भी ओर दिन पहनते हैं, तो इससे आपको कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ सकता है।
गार्नेट रत्न को शुद्ध कैसे करें?
बता दें कि गार्नेट रत्न को अगर आप विधिपूर्वक धारण करते हैं, तो कुछ ही दिनों में आपको अपनी जिंदगी में सकारात्मक प्रभाव दिखने शुरू हो जाएंगे। रत्न को धारण करने से पहले इसे शुद्ध करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप इसे गंगाजल से अच्छे से साफ कर सकते हैं। गंगाजल से साफ करने के बाद इसे रातभर भगवान के सामने रख दें। इससे उसमें जो भी नेगेटिव एनर्जी होगी, वो खत्म हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- ग्रह खराब हों तो क्या पड़ता प्रभाव, Jaya Kishori से जानें कैसे करें बचाव?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।