---विज्ञापन---

Religion

Premanand Maharaj: क्या नाम बदलने और अंगूठी पहनने से बदल जाता है भाग्य? प्रेमानंद महाराज ने बताया

Premanand Maharaj: लोग भाग्य बदलने और समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. कई लोग इसके लिए अंगूठी पहनते हैं और नाम बदलने तक के उपाय करते हैं. क्या इसका भाग्य पर कोई असर पड़ता है चलिए जानते हैं?

Author Edited By : Aman Maheshwari
Updated: Dec 22, 2025 15:50
Premanand Maharaj
Photo Credit- News24GFX

Premanand Maharaj ke Vichar: लोग अपने जीवन में चल रही मुश्किलों को लेकर अक्सर परेशान रहते हैं. इनके उपाय के लिए लोग कई बार पंडित और ज्योतिषी के पास जाते हैं. ऐसे में उन्हें नग और अंगूठी पहनने और नाम बदलने तक के ऊपर बताए जाते हैं. कई लोग नग की अंगूठी धारण करते हैं और अपने नाम में कोई अक्षर जोड़ लेते हैं. इसको लेकर प्रेमानंद महाराज ने अपने विचार बताए हैं. क्या सच में नाम बदलने और अंगूठी पहनने से किस्मत बदल जाती है?

क्या नाम बदलने और अंगूठी पहनने से बदलता है भाग्य

मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने नाम बदलने और अंगूठी धारण करने के उपाय को लेकर अपना जबाव दिया. एक भक्त के पूछने पर प्रेमानंद महाराज ने बताया कि, अगर वास्तव में नाम बदलने और इसमें नंबर या कोई अक्षर जोड़ने पर किस्मत बदलती तो हर कोई ऐसा कर चुका होता. इसी तरह अंगूठी या कोई छल्ला पहनने से भाग्य नहीं बदलता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें – Tilak With Rice Benefits: माथे पर तिलक के साथ क्यों लगाते हैं चावल? जानें इसके पीछे छिपी धार्मिक मान्यता

यह सब सिर्फ भ्रम हैं और बेवकूफी है. इन उपायों और जंतर-मंतर को बांध लेने से कोई बदलाव नहीं होता है. भाग्य को बदलने का एकमात्र उपाय ईश्वर हैं. अपना भाग्य बदलना है तो ईश्वर का नाम जप करें और जीवन में कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ें. इससे आप जीवन में सही दिशा में आगे बढ़ेंगे. अगर किसी को ऐसा लगता है कि, उसे उपाय को करने से लाभ मिला है तो यह उसके पुण्य कर्मों का फल होता है. यह एक संयोग हो सकता है.

---विज्ञापन---

कैसे चमकेगा भाग्य?

आपके अपने कर्मों में सुधार लाना चाहिए. मन को शुद्ध रखें और ईमानदारी से काम करें. भगवान के प्रति श्रद्धा रखें. बिना बाहरी दिखावे के आंतरिक शुद्धि और कर्मों में सुधार कर आप अपना भाग्य बदल सकते हैं. भाग्य बदलने के लिए किसी प्रकार के टोटके और उपाय काम नहीं आते हैं.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Dec 22, 2025 03:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.