---विज्ञापन---

Religion

Premanand Maharaj Tips: क्या है पत्नी का धर्म? पति कैसे होंगे खुश…जानें प्रेमानंद जी से

Premanand Maharaj Pravachan Video: सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज के एकांतिक वार्तालाप का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पत्नी के धर्म के बारे में बता रहे हैं। चलिए जानते हैं महाराज ने क्या कहा।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Mar 2, 2025 16:02
Premanand Maharaj Pravachan Video
पति को ऐसे रखें खुश...

Premanand Maharaj Pravachan Video: पति-पत्नी का रिश्ता बेहद पवित्र होता है जो प्यार, आपसी समझ, विश्वास और सम्मान की डोर से बंधा होता है। यदि इनमें से एक डोर भी टूट जाती है तो उसके कारण रिश्ते में दरार आने लगती है। हालांकि कुछ बातों पर ध्यान देकर आप अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं। सोशल मीडिया पर इस समय स्वामी प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पति-पत्नी के रिश्ते के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने बताया है कि पति के प्रति पत्नी का परम धर्म क्या है? साथ ही उन्होंने पति को खुश रखने के उपाय के बारे में भी बताया है जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

पत्नी का पति के प्रति क्या धर्म है?

प्रेमानंद महाराज ने कहा, ‘पत्नी का परम धर्म है पति के सुख में चिंतन करना। वो क्या ऐसा करें जिससे उसके पति को खुशी हो। ये ही स्त्री का परम धर्म होता है। पति को खुश रखना ही पत्नी का कर्म, धर्म, व्रत और नियम है। शरीर से वाणी से और चेष्टा से पति को खुश रखना ही पत्नी का कर्म होता है।’

---विज्ञापन---

इसी के आगे एक भक्त ने महाराज जी से पूछा, ‘यदि पति प्रतिकूल (विरोध) हो तो फिर उसे क्या करना चाहिए?’ इस सवाल का जवाब देते हुए महाराज जी ने कहा, ‘भक्ति में आनंद तभी आता है जब हम आपको प्रेम दें और वो प्रतिकूल हो। अगर हम ये सोचकर भक्ति करेंगे कि भगवान हमेशा हमारे अनुकूल रहें तो ये संभव नहीं है। वहीं अगर हम ये सोचकर भक्ति करेंगे कि भगवान हमें दंड व प्रतिकूलता देंगे तो ये आपका सच्चा प्यार व भक्ति है। बिना किसी कारण के भक्ति करना ही सच्ची भक्ति मानी जाती है।’

ये भी पढ़ें- Video: मार्च के अंत में शनि गोचर से चमकेगी इस राशि की किस्मत, यात्राओं से होगा लाभ!

---विज्ञापन---

कौन हैं संत श्री प्रेमानंद महाराज?

संत श्री प्रेमानंद महाराज एक प्रसिद्ध कथावाचक हैं, जो वृंदावन के राधाकेली कुंज आश्रम में सत्संग सुनाते हैं। इसी आश्रम में महाराज एकांतिक वार्ता करते हैं। सत्संग के दौरान महाराज भक्तों को राधा नाम के महत्व और हिंदू धर्म से जुड़ी जरूरी बातों के बारे में बताते हैं। जबकि एकांतिक वार्ता के दौरान लोगों की परेशानियां सुनते हैं और उनका मार्गदर्शन करते हैं।

ये भी पढ़ें- Kaalchakra: कामकाज के लिहाज से 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा मार्च माह? जानें पंडित सुरेश पांडेय से

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: Mar 02, 2025 04:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें