---विज्ञापन---

Religion

Premanand Maharaj Tips: पत्नी के लिए क्या है पति धर्म? जानें प्रेमानंद जी से

Premanand Maharaj Pravachan Video: सोशल मीडिया पर इस समय प्रसिद्ध कथावाचक संत श्री प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बता रहे हैं कि पत्नी के लिए पति धर्म क्या है।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Mar 6, 2025 10:02
Premanand Maharaj Pravachan Video
शादीशुदा जिंदगी में ये है पति का कर्तव्य...

Premanand Maharaj Pravachan Video: शादी कर्तव्यों से जुड़ा एक प्यारा रिश्ता है जिसकी डोर पति-पत्नी से बंधी होती है। जिस प्रकार पत्नी का पति के प्रति कर्तव्य होता है। ठीक उसी तरह पत्नी के प्रति पति का भी धर्म होता है। यदि पति-पत्नी दोनों अपने कर्तव्यों को बखूबी निभाते हैं तो उनकी शादीशुदा जिंदगी में सदा खुशहाली रहती है। वक्त के साथ उनका रिश्ता कमजोर होने की जगह मजबूत होता है।

सोशल पर इस समय प्रेमानंद महाराज का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो पति के धर्म व कर्तव्य के बारे में बता रहे हैं। चलिए प्रेमानंद महाराज से जानते हैं शादीशुदा जिंदगी में एक पुरुष का कर्तव्य क्या है।

---विज्ञापन---

शादीशुदा जिंदगी में पति का क्या है कर्तव्य?

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि, ‘शादीशुदा जीवन में पत्नी के प्रति पति का कर्तव्य अपनी अर्धांगिनी को प्राण मानना है। जैसे हम अपने प्राणों के पोषण के लिए हर जरूरी कदम उठाते हैं और उसकी पूर्ति के लिए जो भी आवश्यक होता है वो करते हैं। ठीक उसी तरह पति को अपनी अर्धांगिनी को प्राण मानना चाहिए। उसकी हर इच्छा को पूरा करें और उसकी खुशी के लिए हर संभव कोशिश करें।’

इसी के आगे प्रेमानंद महाराज ने कहा, ‘पत्नी की सलाह के बिना कोई धर्म कार्य नहीं करना चाहिए। धर्म कार्य करना है तो उससे सलाह जरूर लें। यदि पत्नी कड़वी स्वभाव की है या आपसे बात-बात पर लड़ाई करती है तो पति को सहन करन लेना चाहिए। पत्नी यदि पुरुष से रमण करने की लालसा नहीं रखती है तो पति को उसका हर व्यवहार सहन कर लेना चाहिए और उसे प्यार-दुलार से समझाना चाहिए।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: 3 अप्रैल तक ये 3 राशियां रहें सावधान, बुध गोचर का पड़ेगा अशुभ प्रभाव!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Krishna ❤️ (@__krishna_mindset_)

पत्नी का पति के प्रति क्या धर्म है?

जब प्रेमानंद महाराज से पूछा गया कि पत्नी का पति के लिए धर्म क्या है? तो इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘पति के सुख में चिंतन करना ही पत्नी का धर्म है। पति को खुश रखना ही एक पत्नी का कर्म और धर्म होता है। शरीर, वाणी और चेष्टा से पति को खुश रखना ही पत्नी का कर्म है।’

ये भी पढ़ें- Kaalchakra: कामकाज के लिहाज से 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा मार्च माह? जानें पंडित सुरेश पांडेय से

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: Mar 06, 2025 10:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें