---विज्ञापन---

Religion

Numerology: तेज-तर्रार दिमाग वाले होते हैं इन तारीखों पर जन्मे लोग, मेहनत से हासिल करते हैं हर लक्ष्य

Numerology: अंक ज्योतिष से व्यक्ति की जन्म तारीख से उसके बारे में काफी कुछ जान सकते हैं. जन्म तारीख से मूलांक का पता कर उसके व्यक्तित, स्वभाव और भविष्य के बारे में जान सकते हैं.

Author Edited By : Aman Maheshwari
Updated: Jan 16, 2026 19:59
Numerology
Photo Credit- News24GFX
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार. खास तारीख पर जन्मे लोग चालाक औऱ बुद्धि के तेज होते हैं. यहां हम मूलांक 4 वालों की बात कर रहे हैं. जिनका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख पर हुआ हो उनका मूलांक 4 होता है. मूलांक निकालने के लिए जन्म तारीख के अंकों को जोड़ना होता है. किसी का जन्म 22 तारीख को हुआ है तो 2 प्लस 2 यानी उसका मूलांक 4 होगा. मूलांक 4 के लोग बहुत ही चालाक होते हैं. चलिए इनकी खूबियों और व्यक्तित्व के बारे में जानते हैं.

मूलांक 4 वालों पर होता है राहु का प्रभाव

सभी मूलांक का संबंध किसी ग्रह से होता है. इसी प्रकार मूलांक 4 का संबंध राहु ग्रह से माना जाता है. राहु के प्रभाव से यह लोग चालाक होते हैं. राहु के प्रभाव के कारण इनका व्यक्तित्व अलग होता है. यह प्रैक्टिकल होते हैं और जीवन को अपने तरीके से जीना पसंद करते हैं. इन लोगों में कई खूबियां होती हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें – Lucky Zodiac Signs: शनि की साढ़ेसाती होने के बावजूद मौज में कटेगा इन 3 राशियों को टाइम, करियर में होगी ग्रोथ

तेज-तर्रार दिमाग वाले होते हैं 4 मूलांक वाले

राहु इन लोगों को तेज-तर्रार बुद्धि, गहरी सोच और रणनीतिक क्षमता प्रदान करता है. यह लोग मेहनती होते हैं. कई बार यह लोग अपने काम को लेकर अड़ियल और जिद्दी स्वभाव के बन जाते हैं. यह कुछ करने की ठान लेते हैं तो उस काम को करके ही दम लेते हैं. यह दूसरों की सुनते हैं लेकिन अपने मन की करते हैं. ऐसे लोग नैकरी, व्यापार और राजनीति में सफल होते हैं.

---विज्ञापन---

इन मामलों में रहे सावधान

राहु ग्रह के प्रभाव के कारण इन लोगों को जीवन में कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. यह लोग तेज दिमाग के कारण अपने काम आसानी से निकाल लेते हैं लेकिन कई बार शॉर्टकट के चक्कर में इन्हें नुकसान हो जाता है. यह जल्दी से बुरी लत का शिकार हो जाते हैं. मूलांक 4 के लोगों को अपनी संगति सोच-समझकर चुननी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Jan 16, 2026 07:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.