TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

New Year Astro Tips: सूर्य का साल होगा 2026, घर लेकर आएं भगवान सूर्य से जुड़ी ये चीजें, चमकेगा भाग्य

New Year Astro Tips: अंकज्योतिष के अनुसार, साल 2026 सूर्य का साल होगा, 2026 में 2+2+6 यानी 10 और 1+0 यानी 1 होगा. अंकज्योतिष में 1 के स्वामी सूर्य माने जाते हैं. ऐसे में 2026 सूर्य का साल रहने वाला है. इस साल आप सूर्य से जुड़ी चीजों को घर लेकर आएं इससे आपका भाग्य चमकेगा.

Photo Credit- News24GFX

New Year Astro Tips: 2026 सूर्य का साल रहने वाला है. आपको सूर्य की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए खास उपायों को करना चाहिए. अंक ज्योतिष में 1 अंक के स्वामी ग्रह सूर्य माने जाते हैं. 2026 का अंक 2 + 0 + 2 + 6 = 10 फिर 1 + 0 = 1 होगा. सूर्य को मान-सम्मान और आत्मविश्वास का कारक माना जाता है. 2026 में सूर्य के प्रभाव से सफलता, तरक्की और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आप सूर्य की कृपा पाने के लिए घर सूर्य देव से जुड़ी चीजों को घर ला सकते हैं. चलिए इनके बारे में जानते हैं.

सूर्य देव की प्रतिमा

भगवान सूर्य की प्रतिमा या तस्वीर आप घर लेकर आ सकते हैं. नए साल में सूर्य की तस्वीर घर लाएं और पूर्व दिशा में लगाएं. इसे घर में लगाने से मान-सम्मान में वृद्धि होगी. सूर्य देव की तस्वीर घर में लगाने से आप जीवन में तरक्की करेंगे.

---विज्ञापन---

तांबे का सूर्य चिन्ह

सूर्य के साल 2026 में आप तांबे का सूर्य चिन्ह घर ला सकते हैं. आप इस तांबे के चिन्ह को घर के अंदर पूर्व दिशा में लगाएं यह घर के मुख्य द्वार पर लगाएं. इसे लगाने के बाद रोजाना इसके ऊपर गंगाजल छिड़कें और रोली का तिलक लगाएं. इस उपाय को करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें – Coconut Breaking Ritual: शुभ कार्य की शुरुआत से पहले क्यों फोड़ते हैं नारियल? जानिए इसके पीछे छिपा रहस्य

सात घोड़े की तस्वीर

सात घोड़े वाले रथ पर सवार सूर्य देव वाली तस्वीर घर लेकर आ सकते हैं. यह बेहद शुभ मानी जाती है. आप इस तस्वीर को घर की पूर्व दिशा में लगाएं. सूर्य भगवान की इस तस्वीर को ज्ञान और ऊर्जा का प्रतिक माना जाता है. इस तस्वीर को घर में लगाने से मान-सम्मान में वृद्धि होती है.

घर लाएं तांबे की चीजें

आप नए साल में तांबे की चीजें घर लेकर आ सकते हैं. तांबे की चीजें घर लाना आपके लिए शुभ होगा. तांबे की मूर्ति, कलश, गिलास और बर्तन आप घर ला सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---