---विज्ञापन---

Religion

Neem Karoli Baba: जिंदगी में कभी आगे नहीं बढ़ पाते हैं ये लोग, आज ही छोड़ो ये 5 आदतें, फिर देखो कमाल

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा के अनुसार आदमी की 5 आदतें ऐसी हैं, जो व्यक्ति को पीछे खींचती है. अगर आप भी जीवन में अटके हुए महसूस करते हैं, तो इन 5 आदतों को छोड़ना जरूरी है. आइए जानते हैं, ये आदतें क्या हैं, जिन्हें छोड़ कर आप अपने जीवन में बड़ा और सकारात्मक बदलाव देख सकते हैं.

Author Written By: Shyamnandan Updated: Jan 17, 2026 19:10
Neem-Karoli-Baba
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा आधुनिक भारत के एक सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और संत हैं. उनके अनुयायी उन्हें हनुमान जी का अवतार मानते हैं. उनका जीवन एकदम सरल और सादगी से भरा था. बाबा की बातें जीवन में सफलता और मानसिक शांति पाने के लिए मार्गदर्शन देती हैं. उन्होंने हमेशा कहा कि कुछ आदतें इंसान को आगे बढ़ने से रोकती हैं. आइए जानते हैं, ये आदतें क्या हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है?

क्रोध में रहना

नीम करोली बाबा के अनुसार गुस्सा करने वाला व्यक्ति अपने जीवन में कभी स्थिरता नहीं पा सकता. गुस्सा इंसान का मानसिक संतुलन बिगाड़ देता है और उसके फैसलों में गलतियां आने लगती हैं. इसके अलावा, लगातार गुस्सा करने वाला व्यक्ति अपने कामों और संबंधों में नुकसान झेलता है. इसलिए जीवन में शांति बनाए रखना बहुत जरूरी है.

---विज्ञापन---

मन पर नियंत्रण न होना

जो लोग अपने मन पर नियंत्रण नहीं रखते, उन्हें अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने में मुश्किल होती है. नीम करोली बाबा कहते थे कि मन को काबू में रखना सफलता की पहली सीढ़ी है. मन अशांत रहे तो इंसान कई महत्वपूर्ण अवसर गंवा देता है और जीवन में अनावश्यक परेशानियों का सामना करता है.

दूसरों पर निर्भरता बनाता है कमजोर

नीम करोली बाबा ने हमेशा कहा कि दूसरों पर ज्यादा भरोसा रखना इंसान को कमजोर बनाता है. जो लोग हमेशा दूसरों के दिखाए रास्ते पर चलते हैं, वे अपने निर्णय खुद नहीं ले पाते. सफलता का असली रास्ता अपने कर्मों और मेहनत पर भरोसा करना है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Dhan ke Upay: इन 3 चीजों में होता है धन की देवी का वास, घर में रखने वालों को धन समेत हर संकट से बचाती है सौभाग्य लक्ष्मी

कमजोर और डरपोक लोग

जो व्यक्ति स्वभाव से डरपोक या कमजोर होता है, वह अक्सर जोखिम लेने या सही निर्णय लेने में असफल रहता है. नीम करोली बाबा के अनुसार, जीवन में स्थिरता और आत्मविश्वास बनाए रखना बेहद जरूरी है. आत्मविश्वासी व्यक्ति ही चुनौतियों का सामना करके आगे बढ़ सकता है.

लक्ष्य से भटक जाते हैं ऐसे लोग

अशांत स्वभाव वाले लोग सही फैसले नहीं ले पाते हैं. नीम करोली बाबा कहते थे कि जो लोग मानसिक रूप से संतुलित नहीं होते, वे अक्सर लक्ष्य से भटक जाते हैं. जीवन में सफलता पाने के लिए शांत और केंद्रित मन होना बहुत महत्वपूर्ण है.

नीम करोली बाबा की ये बातें जीवन में सुधार लाने और आगे बढ़ने का मार्ग दिखाती हैं. अगर हम इन आदतों से बचें और अपने मन को नियंत्रित रखें, तो सफलता और शांति दोनों हमारे जीवन में आसानी से आ सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Numerology: इस मूलांक के लोगों पर होता है नेपच्यून और केतु ग्रह का प्रभाव, इनमें होती है गजब की अंतर्दृष्टि, रहते हैं ‘कूल’

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jan 17, 2026 07:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.