---विज्ञापन---

Religion

Amla Navami 2025: धन संकट और कर्ज से परेशान हैं? आंवला नवमी पर करें ये अचूक उपाय; बरकत होगी तेज

Amla Navami 2025: यदि आप धन संकटऔर कर्ज की परेशानियों से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो इस आंवला नवमी को करें 3 अचूक उपाय, जो बेहद शक्तिशाली और लाभकारी हैं. आइए जानते हैं, क्या हैं ये उपाय?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Oct 29, 2025 15:54
Amla-Navami

Amla Navami 2025: आंवला नवमी का पर्व भगवान विष्णु को समर्पित है. यह हर साल कार्तिक शुक्ल मास की नवमी तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष नवमी तिथि 30 अक्टूबर 2025 को सुबह 10:06 बजे शुरू होकर 31 अक्टूबर 2025 को सुबह 10:03 बजे समाप्त होगी. इसलिए उदयातिथि के अनुसार इसे 31 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा. आंवला नवमी का महत्व बहुत खास है. मान्यता है कि इस दिन किए गए धार्मिक कर्म और उपाय, घर-परिवार की खुशहाली, धन और समृद्धि को बढ़ाते हैं. यह पर्व विशेष रूप से कर्ज मुक्ति और धन संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए उपयोगी माना जाता है.

आंवला नवमी 2025: शुभ मुहूर्त

पूजा और पाठ के लिए शुभ मुहूर्त इस प्रकार है: सुबह 6:38 बजे से सुबह 10:03 बजे तक. इस समय भगवान विष्णु की पूजा और आंवला के वृक्ष पर आराधना करना विशेष फलदायक मानी जाती है.

---विज्ञापन---

आंवला नवमी का महत्व

आंवला नवमी को विशेष रूप से धन और समृद्धि के लिए पूजा जाता है. मान्यता है कि इसे करने से कर्ज और आर्थिक संकट से मुक्ति मिलती है. घर में सुख-शांति और परिवारिक सौहार्द बढ़ता है। बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य में सुधार होता है> भगवान विष्णु की कृपा से कार्यों में सफलता और धन लाभ के योग बनते हैं.

ये भी पढ़ें: Swapnshatra: क्या आपको भी आते हैं ऐसे सपने, कंगाल को भी करोड़पति बना देती हैं ये ड्रीम्स

---विज्ञापन---

आंवला नवमी के अचूक उपाय

आंवला नवमी 2025 एक ऐसा पर्व है जो धन, समृद्धि और कर्ज मुक्ति के लिए बेहद फलदायक है. इस दिन सही समय और अचूक उपाय अपनाकर आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. आइए जानते हैं, इस पावन पर्व के मौके पर किए जाने वाले कुछ खास और अचूक उपाय, जिसे घर-परिवार की बरकत की गति तेज होती है और व्यक्ति अपनी जूझ रही रही समस्याओं से मुक्ति पाता है.

आंवला का विशेष दान

इस आंवला नवमी पर 7 या 11 ताजे आंवले भगवान विष्णु को अर्पित करें. यदि संभव हो तो उन्हें हल्के पानी से धोकर पूजा स्थल पर रखें. ऐसा करने से न केवल धन लाभ और कर्ज मुक्ति होती है, बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है.

नारियल और सिंदूर से करें पूजा

घर की पूर्व दिशा में दीपक जलाकर, नारियल और सिंदूर का उपयोग करके भगवान विष्णु की पूजा करें. यह उपाय परिवार में सामंजस्य और खुशहाली बढ़ाने में मदद करता है और घर में सकारात्मक वाइब्स का प्रवाह बनाता है.

तुलसी और गाय के माध्यम से पुण्य लाभ

तुलसी का पौधा या ताजे पत्ते, और गाय को खाद्य सामग्री का दान करना अति शुभ माना जाता है. इससे जीवन में सुख-शांति, समृद्धि और बरकत आती है। साथ ही, यह उपाय धार्मिक पुण्य और मानसिक शांति भी प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें: Home Vastu Tips: घर की यह दिशा मानी जाती है सबसे अशुभ, इस कोने में भूलकर भी न लगाएं पौधे

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Oct 29, 2025 03:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.