Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Two Wife Chances Signs: शरीर पर इन जगह तिल होना है दो पत्नी के संकेत, जानिए क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

Two Wife Chances Signs: व्यक्ति के शरीर पर तिल का होना एक सामान्य बात है, लेकिन सामुद्रिक शास्त्र में इसे एक अहम संकेत माना गया है. दरअसल, शरीर पर मौजूद तिल व्यक्ति के करियर, सेहत, व्यवहार, रिश्ते और बुद्धिमत्ता आदि का अहम संकेत देते हैं. चलिए जानते हैं कि शरीर पर किन-किन जगह पर तिल का होना दो पत्नी का संकेत है.

Credit- AI

Two Wife Chances Signs: सामुद्रिक शास्त्र को ज्योतिष शास्त्र का एक अहम हिस्सा माना जाता है, जो शरीर के लक्षणों, निशान और अंगों के आधार पर व्यक्ति के फ्यूचर के बारे में बताते हैं. इसमें शरीर के अंगों पर तिल का होना भी एक अहम संकेत माना गया है. हालांकि, पुरुषों और महिलाओं के शरीर पर तिल अलग-अलग संकेत देते हैं. जैसे कि पुरुषों के माथे पर बाईं तरफ तिल होना अच्छा होता है, लेकिन ये जरूरी नहीं है कि महिलाओं के लिए भी अच्छा हो. आज हम आपको सामुद्रिक शास्त्र की मदद से बताने जा रहे हैं कि पुरुषों के शरीर के किन-किस हिस्से पर तिल का होना दो शादी का संकेत देता है.

होते हैं काफी रोमांटिक

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन पुरुषों के सीने के दाहिने हिस्से पर तिल होता है, वो काफी रोमांटिक होते हैं. ये अपना हर रिश्ता ईमानदारी से निभाते हैं, लेकिन कई बार लोगों की बातों में आकर अपना ही नुकसान करा लेते हैं. इसके अलावा इनकी दो बार शादी होने की संभावना ज्यादा होती है.

---विज्ञापन---

मिलता है अधूरा प्यार

लड़कों के पीठ के बीच में तिल होना भी दो शादी का अहम संकेत है. ऐसे लोगों को पिछले जीवन का अधूरा प्यार मिलता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Finger Bigger Than Thumb Meaning: पैर के अंगूठे के बगल वाली उंगली का बड़ा होना है अहम संकेत, जानिए क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

परिस्थितियों के सामने हार मान लेते हैं

सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि जिन लड़कों के सीधे हाथ की छोटी उंगली के नीचे तिल होता है, उनके जीवन में स्थिरता नहीं रहती है. खासकर, प्रेम जीवन में बहुत मोड़ आते हैं और कई बार परिस्थिति ऐसी बन जाती है कि इन्हें एक से ज्यादा विवाह करना पड़ता है.

कर्म नहीं छोड़ते पीछा

जिन लड़कों के उल्टे कंधे पर तिल होता है, उनकी भी दो शादियां होने की संभावना ज्यादा होती है. हालांकि, ये लोग अपनी मर्जी से दो शादी नहीं करते हैं, बल्कि इनके पिछले जन्म के कर्म या गलती इन्हें ऐसा करने पर मजबूर करती है.

होते हैं जुनूनी और आकर्षित

जांघ के अंदरूनी हिस्से पर तिल होना भी दो शादियों का अहम संकेत है. ऐसे लोग जुनूनी और आकर्षित होते हैं, जो उत्साह में आकर ऐसा कदम उठा लेते हैं.

ये भी पढ़ें- Forehead Lines: माथे पर 3 से ज्यादा रेखा और V बनना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामुद्रिक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---