TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Plant Vastu Tips: पुरुष या महिला, किसे घर में लगाने चाहिए पौधे? जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र

Plant Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में पौधों से जुड़े कई नियमों का उल्लेख मिलता है, जिन्हें नजरअंदाज करने से घर के प्रत्येक सदस्य को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चलिए जानते हैं घर में किसे, कब, कहां और कैसे पौधे लगाने चाहिए.

Credit- AI Gemini

Plant Vastu Tips: अक्सर लोगों के घरों में आपको पौधे दिख जाएंगे. जहां कुछ लोगों को घर में पौधे लगाने का शौक होता है, वहीं कई लोग घर की सुंदरता बढ़ाने व हवा को शुद्ध करने के लिए पौधे लगाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि घर में लगे पौधों का भी आपके जीवन पर सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव पड़ता है?

दरअसल, वास्तु शास्त्र में घर में पौधों को लगाने से लेकर उनकी कटिंग करने तक के कई नियम बताए गए हैं, जिन्हें अनदेखा करने पर परिवार के प्रत्येक सदस्य को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चलिए जानते हैं घर में पुरुष या महिला, किसे पौधे लगाने चाहिए. साथ ही आपको पौधों से जुड़े अन्य वास्तु नियमों के बारे में पता चलेगा.

---विज्ञापन---

घर में कौन लगा सकता है पौधे?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पौधे पुरुष या महिला कोई भी लगा सकता है, लेकिन तुलसी, मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, जेड प्लांट, एलोवेरा, बांस, पीस लिली, गुड़हल और स्पाइडर प्लांट महिलाओं के हाथों से लगना ज्यादा शुभ होता है.

---विज्ञापन---

घर में किस दिशा में पौधे रखें?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में खुली जगह व जहां रोशनी आए, वहां पर उत्तर दिशा या पूर्व दिशा की तरफ पौधों को लगाना चाहिए. इससे न सिर्फ घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है, बल्कि कई बीमारियां भी दूर रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Identify Real Gemstones: क्या आपने भी पहन रखा है Ratna? जानें वो असली रत्न है या नकली पत्थर

घर में कौन-से पौधे नहीं रखने चाहिए?

घर में कांटेदार, सूखे, मुरझाए और बड़े पौधे नहीं रखने चाहिए. इससे न सिर्फ घर में नकारात्मकता का वास होता है, बल्कि लड़ाई-झगड़े भी होने लगते हैं. इसके अलावा कुछ लोगों को सेहत से जुड़ी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है.

घर में कहां पौधे नहीं लगाने चाहिए?

घर के अंधेरे कोने, बंद कमरे और मुख्य दरवाजे के सामने पौधे नहीं रखने चाहिए. इसके अलावा पौधे रखने के लिए दक्षिण दिशा और पश्चिम दिशा भी अशुभ मानी जाती है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी वास्तु शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---