---विज्ञापन---

Religion

Astro Tips: आज ही छोड़ें ये 3 बुरी आदतें, वरना पाई-पाई को मोहताज होते नहीं लगेगी देर

हमारे जीवन की छोटी-छोटी आदतें ही हमारे भविष्य की दिशा तय करती हैं। अगर आप भी आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो इन तीन बुरी आदतों पर आज ही रोक लगाएं। याद रखें, बदलाव की शुरुआत खुद से होती है और सही आदतें ही समृद्धि की राह बनाती हैं। आइए जानते हैं, क्या हैं ये आदतें?

Author Edited By : Shyamnandan Updated: Apr 16, 2025 09:58
life-teachings-of-indian-astrology

हर इंसान चाहता है कि उसके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहे और कभी आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े। लेकिन कई बार हम अनजाने में कुछ ऐसी आदतें अपना लेते हैं, जो हमारी तरक्की में रोड़ा बन जाती हैं। ज्योतिष शास्त्र में भी कुछ ऐसी आदतों का जिक्र किया गया है जो व्यक्ति को गरीबी की ओर ले जाती हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि धन-धान्य की बरकत हमेशा बनी रहे, तो आज ही इन आदतों को अलविदा कह दें, पढ़ें ये एस्ट्रो टिप्स।

बिस्तर पर बैठकर खाना खाना

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग आराम की तलाश में बिस्तर पर बैठकर खाना खाने लगे हैं। लेकिन ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, यह आदत मां अन्नपूर्णा को रुष्ट कर सकती है। माना जाता है कि बिस्तर पर भोजन करने से भोजन का अपमान होता है, जिससे घर में अन्न और धन की कमी आने लगती है।

---विज्ञापन---

उपाय: हमेशा भोजन को डाइनिंग टेबल या जमीन पर चौकी लगाकर आदरपूर्वक करें।

ये भी पढ़ें: Vidur Niti: भाई-बहन भी तोड़ लेते हैं ऐसे आदमी से रिश्ता, जीवन भर पाते हैं कष्ट और अपमान

---विज्ञापन---

गंदे कपड़े पहनकर बाहर निकलना

कपड़े इंसान के व्यक्तित्व का आईना होते हैं। अगर कोई व्यक्ति हमेशा गंदे या अस्त-व्यस्त कपड़े पहनकर घर से बाहर निकलता है, तो इसका नकारात्मक असर उसकी छवि के साथ-साथ उसकी किस्मत पर भी पड़ता है। ज्योतिष के अनुसार, यह आदत दरिद्रता को आकर्षित करती है।

उपाय: हमेशा साफ-सुथरे कपड़े पहनें। यह न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ाता है, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा को भी आमंत्रित करता है।

गोधूलि वेला में सोना

शाम का समय, खासकर सूर्यास्त के आसपास की वेला यानी गोधूलि काल, अत्यंत पवित्र मानी जाती है। इस समय देवी-देवताओं का विशेष प्रभाव होता है। अगर कोई व्यक्ति इस दौरान सोता है तो वह इस सकारात्मक ऊर्जा से वंचित रह जाता है। साथ ही, यह आदत आर्थिक नुकसान और धन की कमी का कारण बन सकती है।

उपाय: इस समय सोने से बचें और हो सके तो पूजा-पाठ या शांत वातावरण में कुछ समय बिताएं।

ये भी पढ़ें: इन 4 तारीखों में जन्मे व्यक्ति होते स्वभाव से सरल और धुन के पक्के, मंजिल पाकर ही लेते दम

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Apr 16, 2025 09:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें