---विज्ञापन---

Religion

Kitchen Vastu Tips: किचन में माइक्रोवेव, मिक्सर और टोस्टर की गलत दिशा बना सकती है तंगहाल, जानिए रखने की सही जगह

Kitchen Vastu Tips: क्या आप जानते हैं कि किचन में माइक्रोवेव, मिक्सर और टोस्टर की गलत दिशा से घर में तंगहाली आ सकती है और वास्तु अनुसार इन्हें किस दिशा में रखना सबसे शुभ है? जानिए सही दिशा और छोटे बदलाव से घर में सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि कैसे बढ़ाएं?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Jan 5, 2026 23:13
kitchen-appliances-vastu-tips

Kitchen Vastu Tips: वास्तु शास्त्र एक प्राचीन भारतीय विज्ञान है जो घर, भवन और कमरे की दिशा और स्थान को ध्यान में रखकर जीवन में सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि लाने की तकनीक बताता है. इसे हजारों सालों से प्रयोग में लाया जाता रहा है और यह आज भी लाभकारी माना जाता है. सही दिशा और स्थान चुनने से नकारात्मक ऊर्जा कम होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. इसमें किचन को घर का बेहद खास अंग माना गया है. आइए जानते हैं, किचन में इलेक्ट्रॉनिक सामानों, जैसे माइक्रोवेव, मिक्सर, टोस्टर, इंडक्शन स्टोव आदि किस दिशा में रखना चाहिए?

किचन में उपकरणों की सही दिशा

किचन घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि यहां अग्नि तत्व सक्रिय होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार माइक्रोवेव, मिक्सर और टोस्टर जैसी सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना सबसे उत्तम है. यह दिशा अग्नि तत्व से जुड़ी होती है और ऊर्जा संतुलन में मदद करती है.

---विज्ञापन---

खाना बनाते समय दिशा

खाना बनाते समय मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और स्वास्थ्य अच्छा रहता है. इससे भोजन में पोषण और स्वाद भी बेहतर रहता है.

यह भी पढ़ें: Numerology Lucky Women: पति के जीवन में सफलता, सौभाग्य और धन लेकर आती हैं इन 4 तारीखों में जन्मी महिलाएं

---विज्ञापन---

गलत दिशा और उनके प्रभाव

पश्चिम दिशा: माइक्रोवेव या मिक्सर पश्चिम में रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
दक्षिण दिशा: दक्षिण की ओर मुंह करके खाना बनाना वास्तु अनुसार अच्छा नहीं माना जाता. इससे स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति प्रभावित होती है.
उत्तर दिशा: उत्तर की ओर मुख करके काम करने से थकान और ऊर्जा में असंतुलन होता है.

समस्याओं से बचने के उपाय

उपकरण हमेशा दक्षिण-पूर्व में रखें या उस दिशा में लाल बल्ब जलाएं.
किचन को साफ, सुव्यवस्थित और सुंदर बनाएं.
समय-समय पर किचन में गंगाजल छिड़कें और कोई सकारात्मक मंत्र या गायत्री मंत्र का जाप करें.
बिजली के उपकरणों के तार व्यवस्थित रखें और भोजन बनाने के स्थान को अव्यवस्थित न होने दें.

इसका भी रखें ध्यान

किचन में हर उपकरण के लिए अलग जगह निर्धारित करें. इससे काम करने में आसानी रहती है और ऊर्जा का प्रवाह बाधित नहीं होता. प्राकृतिक रोशनी और वेंटिलेशन का भी ध्यान रखें. ताजी हवा और सूरज की रोशनी सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है. इन सरल और प्रभावशाली वास्तु नियमों का पालन करने से किचन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. छोटे बदलाव से बड़ा असर दिखता है और घर का वातावरण हमेशा खुशहाल रहता है.

यह भी पढ़ें: Premanand Maharaj Quotes: क्या पति-पत्नी के कर्म एक-दूसरे के जीवन को प्रभावित करते हैं? जानिए क्या कहते हैं प्रेमानन्द महाराज

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी वास्तु शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jan 05, 2026 11:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.