---विज्ञापन---

इस मंदिर में केवल दर्शन मात्र से उतर जाता है सारा कर्ज, जानें कहां है ऋण मुक्ति का यह मंदिर 

भारत में भगवान शंकर का एक ऐसा मंदिर है, जहां दर्शन मात्र से भगवान सभी प्रकार का कर्ज दूर कर देते हैं। ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर नाम से प्रसिद्ध इस मंदिर में कर्ज से मुक्ति के लिए शनिवार को एक खास पूजा की जाती है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: May 1, 2024 11:16
Share :
Rinmukteshwar-Mandir
दर्शन मात्र से हर तरह का कर्ज हो जाता दूर

Rinmukteshwar Mandir: मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी कहे जाने वाले महाकाल की नगरी उज्जैन में इतने ज्यादा मंदिर हैं कि इसे मंदिरों का नगर कहा जाता है। भगवान महाकालेश्वर, जो इस नगर की प्रसिद्धि का सबसे बड़ा कारण हैं, के अलावा यहां एक ऐसा महादेव मंदिर है, दुनिया भर से कर्जदार लोग कर्ज से मुक्त होने के लिए दर्शन करने आते हैं। यह मंदिर ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर नाम से विख्यात है। मान्यता है कि ऋणमुक्तेश्वर महादेव यहां आने वाले भक्तों के हर प्रकार के कर्ज का बोझ उसके सिर से उतार देते हैं। आइए जानते हैं, इस मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें।

हर तरह का कर्ज हो जाता दूर

उज्जैन के कण-कण में भगवान महाकाल शिव का वास है। उनका ऋणमुक्तेश्वर रूप वाला मंदिर शिप्रा नदी के तट पर स्थित है। यहां वैसे लोगों की भीड़ लग रहती है, जिन्होंने कर्ज लिया हुआ है, लेकिन उनके सिर से कर्ज का भारी बोझ उतर नहीं रहा है। ये कर्ज चाहे व्यक्तिगत उधार के रूप में हो या पर्सनल बैंक लोन, बिजनेस लोन या फिर हाउस लोन, मान्यतानुसार, यहां आने से भगवान ऋणमुक्तेश्वर सब के सब कर्ज हर लेते हैं, वो भी केवल दर्शन मात्र से। यहां के लोग बताते हैं कि ऋणमुक्तेश्वर महादेव के दर्शन से या तो व्यक्ति का कर्ज माफ हो जाता है या फिर उसके पास इतना धन-दौलत आ जाता है कि वह आसानी से ऋण चुका देता है।

---विज्ञापन---

शनिवार को होते हैं विशेष अनुष्ठान

यूं तो उज्जैन के ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर (Rinmukteshwar Mandir) में दूर-दूर से रोजाना काफी श्रद्धालु आते हैं, लेकिन शनिवार पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है। मान्यता है कि शनिवार के दिन ऋणमुक्तेश्वर महादेव की विशेष पूजा और अनुष्ठान से भारी से भारी कर्ज कुछ ही दिनों में समाप्त हो जाता है।

शनिवार पूजा के लिए होती एडवांस बुकिंग

ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार की पूजा और अनुष्ठान के लिए लोगों को एडवांस में बुकिंग करनी होती है। अनुष्ठान करने वालों को कई हफ़्तों के बाद नंबर मिल पाता है। इसलिए महीनों पहले एडवांस बुकिंग करवाना होता है।

---विज्ञापन---

शनिवार को होती है ‘पीली पूजा’

ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर (Rinmukteshwar Mandir) में शनिवार के दिन ‘पीली पूजा’ का विशेष महत्व है। पीली पूजा में पूजा के सभी आइटम लभभग पीले रंग के होते हैं। इसमें चने की दाल विशेष रूप से चढ़ाई जाती है। इसके अलावा पीले फूल, हल्दी की गांठ, पीला गुड़ आदि इस अनुष्ठान विशेष आइटम हैं। इन सबको पीले कपड़े में डालकर उसकी पोटली बहती जलधारा में बहाई जाती है और अपनी मनोकामना बताई जाती है। श्रद्धालु ऋणमुक्तेश्वर महादेव से ऋण मुक्ति के लिए प्रार्थना करते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 30, 2024 09:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें