Kaalchakra Today 27 October 2025: सनातन धर्म के लोगों के लिए छठ के महापर्व का खास महत्व है, जो एक या दो नहीं बल्कि 4 दिन तक चलता है. छठ पर्व के पहले दिन नहाय-खाय की पूजा होती है, जिसके बाद खरना की रस्म निभाई जाती है. इसके बाद तीसरे दिन शाम के समय डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया जाता है, जिसे संध्या अर्घ्य कहते हैं. वहीं, आखिरी दिन उषा अर्घ्य दिया जाता है, जिसके साथ ही छठ के महापर्व का समापन हो जाता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 27 अक्टूबर 2025 को छठ पर्व का तीसरा दिन है. आज कुछ विशेष चीजों से सूर्य देव को अर्घ्य देने से साधक को मनोवांछित लाभ हो सकता है. इसके अलावा आज दान करना भी शुभ रहता है. इससे न सिर्फ पुण्य मिलता है, बल्कि सूर्य देव और छठी मैया भी प्रसन्न होती हैं.
आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको छठ पर्व के तीसरे दिन राशि अनुसार करने वाले उपायों और दान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें करके आप सूर्य देव को खुश कर सकते हैं.
मेष राशि
मेष राशिवाले व्रती जातक आज तांबे लोटे में जल, पीले फूल, हल्दी और तिल मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य दें. इस दौरान ‘ॐ ब्रह्म स्वरूप सूर्यनारायण नमः’ सूर्य मंत्र का 3 बार जाप करें. साथ ही गुड़ और तिल का दान करें. इस उपाय से आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और व्रत का भी फल जरूर मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2025 Sandhya Arag Time: आज दिया जाएगा डूबते सूर्य को अर्घ्य, जानें शहर अनुसार सूर्यास्त का समय
वृषभ राशि
वृषभ राशि के व्रती जातक आज तांबे के लोटे में जल, सफेद चंदन, तिल, दूध और सफेद फूल मिलाकर तीन बार ‘ॐ ब्रह्म स्वरूप सूर्यनारायण नमः’ मंत्र का जाप करते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दें. साथ ही जरूरतमंद लोगों को तिल और ऊनी कपड़ों का दान करें.
मिथुन राशि
तांबे के लोटे में जल और दूर्वा मिलाकर सूर्य देव को आज अर्घ्य दें. साथ ही गाय को हरा चारा खिलाएं और जरूरतमंद लोगों को तिल का दान करें. इसके अलावा मूंग की दाल की खिचड़ी बनाकर गरीबों को खिलाना भी मिथुन राशिवालों के लिए शुभ रहेगा.
यदि आप अन्य 6 राशियों के छठ महापर्व के उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2025: गलती से टूट जाए छठ पूजा का व्रत तो ऐसे करें प्रायश्चित, नहीं लगेगा दोष
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










