TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Marks On Face: जन्म से चेहरे के निशान भी देते हैं भविष्य के संकेत, जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

Birthmark On Face Spiritual Meaning: सामुद्रिक शास्त्र एक प्राचीन विद्या है, जिसमें शरीर पर मौजूद निशान, दाग-धब्बे व अंगों की बनावट से व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य का विशलेषण किया जाता है. इसमें चेहरे पर बर्थमार्क से भी फ्यूचर के अहम संकेत मिलते हैं, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

Credit- Freepik

Birthmark On Face Spiritual Meaning: अधिकतर लोगों के शरीर पर बर्थमार्क होते हैं, जिन पर वो ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. लेकिन सामुद्रिक शास्त्र में शरीर पर मौजूद छोटे-से-छोटे बर्थमार्क का खास महत्व है. इन्हें पिछले जन्म के कर्मों या पास्ट से मिले किसी आघात का प्रतीक माना जाता है. सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि चेहरे पर मौजूद बर्थमार्क के स्थान और आकार से किसी भी व्यक्ति के स्वभाव, करियर, लव लाइफ, आर्थिक स्थिति और बुद्धिमता के बारे में पता चलता है. चलिए जानते हैं चेहरे पर मौजूद जन्म से दाग-धब्बे व निशान यानी बर्थमार्क के महत्व के बारे में.

तेज दिमाग वाले लोगों की है निशानी

माथे पर जन्म से छोटा धब्बा या निशान (बर्थमार्क) होना शुभ होता है. ऐसे लोगों का दिमाग काफी तेज होता है. ये लोग अपनी मेहनत से जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं. इन लोगों का स्वभाव भी दयालु होता है. ये कभी भी किसी की मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं, बल्कि दिल से सभी की सहायता करते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- इंडेक्स और रिंग फिंगर से मध्यमा उंगली का छोटा होना है अहम संकेत, जानिए क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

---विज्ञापन---

सफल लोगों की है निशानी

जिन लोगों के बाएं गाल पर बर्थमार्क होता है, वो दिल के सच्चे होते हैं. ये लोग आसानी से लोगों के बीच घुलते-मिलते नहीं हैं, बल्कि चुपचाप अपने कार्य को पूरा करते हैं. इन लोगों के जीवन में सफल होने की संभावना ज्यादा होती है.

अशुभता का है संकेत

दाएं गाल पर बर्थमार्क होना पुरुषों के लिए शुभ नहीं होता है. ऐसे लोग हर समय किसी न किसी परेशानी में फंसे रहते हैं. ये न तो अपनी आर्थिक स्थिति से संतुष्ट होते हैं और न ही लव लाइफ से खुश रहते हैं.

भाग्यशाली महिलाओं की है निशानी

महिलाओं के दाएं गाल पर जन्म से ही छोटा धब्बा या निशान होना शुभ होता है. ऐसी महिलाओं का भाग्य शादी के बाद चमकता है. इन्हें बहुत ही प्यार और केयरिंग पति मिलता है. इसके अलावा इन्हें शादी के बाद पैसों की कमी का भी सामना नहीं करना पड़ता है.

रचनात्मक लोगों की है निशानी

नाक पर बर्थमार्क होना शुभ होता है. ऐसे लोग रचनात्मक होते हैं, जिनके कला से जुड़े क्षेत्रों में सफल होने की संभावना ज्यादा होती है. इसके अलावा इनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहती है. इन्हें जीवन में कभी भी किसी बड़ी आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- Finger Bigger Than Thumb Meaning: पैर के अंगूठे के बगल वाली उंगली का बड़ा होना है अहम संकेत, जानिए क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामुद्रिक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---