Unlucky Trees: प्राचीन हिन्दू ग्रंथों और वास्तु शास्त्र की पुस्तकों में पेड़ों को खास महत्व दिया गया है. कुछ पेड़-पौधे घर में पॉजिटिव एनर्जी लाते हैं और खुशहाली बढ़ाते हैं. लेकिन कुछ पेड़ ऐसे भी हैं जिनकी छाया घर पर पड़ना अशुभ माना जाता है. वास्तु और ज्योतिष ग्रंथों में साफ लिखा है कि इनकी छाया से परिवार पर मानसिक तनाव, पैसों की हानि और अन्य परेशानियां आ सकती हैं. वाकई इन पेड़ों का वास्तु-एस्ट्रो फैक्ट्स चौंका देने वाला है. आइए जानते हैं, ये पेड़ कौन-कौन से हैं?
पीपल का पेड़
पीपल का पेड़ धार्मिक दृष्टि से पवित्र माना जाता है. इसे देवताओं और पूर्वजों का निवास स्थान भी कहा गया है. लेकिन वास्तु के अनुसार, यदि पीपल की छाया घर पर पड़ती है तो यह घर की भौतिक खुशहाली और पारिवारिक संतुलन को प्रभावित कर सकती है. इसलिए, इसे मंदिरों, चौक या खुले स्थानों में लगाना शुभ माना जाता है.
इसलिए भूल से भी घर के पास पीपल न लगाएं और यदि पहले से लगा हुआ है, तो उसकी शाखाओं को इस तरह काटें कि छाया सीधे घर पर न पड़े.
इमली का पेड़
इमली का पेड़ अपने भारी और गहरे साये के लिए जाना जाता है. बुजुर्ग अक्सर कहते हैं कि सूर्यास्त के बाद इस पेड़ के नीचे नहीं बैठना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इमली की छाया आलस्य, मानसिक तनाव और बीमारी को बढ़ा सकती है.
ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: रट लीजिए नीम करोली बाबा की ये 5 बातें, ओवरथिंकिंग से व्याकुल मन को मिलेगी शांति
यदि घर के पास इमली का पेड़ है, तो घर के आस-पास गंगाजल छिड़कें. सूरज डूबने के समय घर के गेट पर दीपक जलाएं. अपने आंगन में तुलसी का पौधा लगाएँ, जिससे नेगेटिव असर कम होता है.
बेल का पेड़
बेल का पेड़ धार्मिक दृष्टि से बहुत पवित्र है. भगवान शिव को यह पेड़ विशेष रूप से प्रिय है. लेकिन वास्तु के अनुसार, कांटेदार पेड़ घर के बहुत पास लगाना अशुभ होता है. बेल की छाया में घर के शांत माहौल पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. यही कारण है कि बेल का पेड़ मंदिर या खुली जगहों में लगाया जाता है. घर के पास होने पर उसकी शाखाओं की सही दिशा में छाया सीमित करें.
अन्य अशुभ पेड़ और उपाय
इसके अलावा मदार, खजूर, मेहंदी, बेर और अन्य कांटेदार पेड़ भी घर के लिए हानिकारक माने जाते हैं. यदि ये पेड़ घर के पास हैं, तो घर के आसपास हफ्ते में एक बार गंगाजल छिड़कें. सूर्यास्त के समय घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाएं. तुलसी, नीम या अशोक के छोटे पौधे लगाएँ. ये नेगेटिव एनर्जी को कम करते हैं. पेड़ की शाखाओं को इस तरह काटें कि उनकी छाया घर पर न पड़े.
ये भी पढ़ें: Bathing Astro Tips: सावधान! क्या आप रोज नहीं नहाते हैं? ये ग्रह हो सकते हैं कमजोर; जानें अशुभ प्रभाव
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।










